उत्तर प्रदेश. शाहजहांपुर में सर्वोदय मंडल का सम्मेलन संपन्न हुआ.सर्वसम्मति से रामधीरज अध्यक्ष मनोनीत हुए. नव मनोनीत अध्यक्ष रामधीरज ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की योजना सबके सामने रखी तथा संगठन विस्तार के लिए अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की.जो इस प्रकार है.अध्यक्ष-रामधीरज, चार उपाध्यक्ष- पुतुल, लक्ष्मण सिंह, शिवविजय भाई और शिवदत्त भाई हैं.महामंत्री-राजेन्द्र मिश्र (मिर्जापुर) हैं.पांच मंत्री- अभिमन्यु भाई (चित्रकूट), डॉ. स्नेहवीर पुंडीर (मेरठ), धनंजय राय (बलिया), राजनारायण गुप्ता (बरेली) और देव कबीर (कानपुर) हैं. कार्यकारिणी सदस्य : रामकिशोर, आलोक इंजीनियर (लखनऊ), बिन्दा भाई (कानपुर), नसीर अहमद, संजीव श्रीवास्तव (उन्नाव), सत्येन्द्र सिंह (प्रयागराज), टीके सिन्हा (वाराणसी), संध्या सिंह (जौनपुर), ओमप्रकाश 'अरुण' (गाजीपुर), डॉ. सत्यव्रत व राजेश मिश्र (गोरखपुर), विद्या प्रसाद शुक्ल (गोंडा), भारत भूषण (अयोध्या), राजेन्द्र वर्मा (मेरठ), सुल्तान भाई (इटावा), वीरेन्द्र पाण्डेय (बस्ती), नत्थू सिंह व सिद्धगोपाल (झांसी), सविता मालपानी (बदायूं), डॉ. सच्चिदानन्द (हाथरस).पांच सलाहकार मंडल में हैं सर्वश्री कृष्णकुमार खन्ना, रवीन्द्र सिंह चौहान, मधुसूदन उपाध्याय, भगवान सिंह और रमेश भैया.कार्यालय प्रभारी दो है सौरभ सिंह व शिवम अवस्थी. सुरेन्द्र नारायण सिंह (कोषाध्यक्ष) हैं. सम्मेलन में दो प्रस्ताव सरकार किसानों को फसल का एमएसपी दे और पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो.वहीं कार्यक्रम निर्धारित किया गया.15 से 25 जनवरी तक प्रत्येक जिले में संपर्क अभियान. 30 जनवरी को गांधी जन सम्मेलन.30 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रदेश व्यापी यात्रा.
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने रामधीरज
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें