मधुबनी : बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह सफल बनाने के लिए इन दिनों पुलिस महकमा जहां पूरी तरह मुस्तैद है नजर आ रही है तो वहीं, शराब तस्कर भी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी दौरान जमीन पर पुलिस मक्का में किन मुस्तैदी देखते हुए शराब तस्कर ने जल मार्ग के रास्ते शराब तस्करी की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले में नेपाल से सटे जयनगर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, जयनगर पुलिस ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाली कमला नदी के अंदर से नेपाली देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। वहीं, इसको लेकर बताया जा रहा है कि जयनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमला नदी के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में भरकर नेपाली देसी शराब की बड़ी खेप बिहार लाई गई है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पानी के अंदर से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त किया है बता दें कि, इससे पहले भी मधुबनी जिले के आसपास के इलाकों में नेपाली शराब की बरामदगी होती रही है। लेकिन नदी के सहारे शराब को भारत में लाने का ऐसा मामला शायद ही पहले कभी सुनने को मिला हो। गौरतलब है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को लेकर की गई समीक्षा बैठक के बाद राज्य की पुलिस शराब को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है। जगह जगह पर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हो रही है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से नेपाल से आने वाली तमाम सड़कों और गलियों में न सिर्फ पुलिस बल्कि एसएसबी के जवान भी दिन-रात मुस्तैद हैं, शायद यही वजह है कि शराब तस्करों ने कमला नदी के रास्ते अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने की कोशिशें की, लेकिन जयनगर पुलिस ने फिलहाल तस्करों के नए हथकंडे को नाकाम कर दिया है।
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
बिहार : नदियों के रास्ते लाया जा रहा शराब
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें