प्रतापगढ़, रालसा द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज प्रतापगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सचिव शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने ग्राम अमलावद जिला प्रतापगढ़ आम चौराहे पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने आज ग्राम अमलावद में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें सार्वजनिक स्थान पर आम जन को एकत्र करते हुए विभिन्न कानूनी जानकारियों से अवगत कराया गया। उपस्थित आम जन को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में उपभोक्ता कानून उपभोक्ता अदालत के संबंध में बताया गया। इसी के साथ दिव्यांगजनों के अधिकारांे के बारे में बताया गया। साथ ही एचआईवी पीड़ीत व्यक्ति के अधिकारों के संबंध मंे उपस्थित जनों को जानकारी प्रदान की। उक्त योजनाओं के बारे में बताते हुए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीयन करवाना अनिवार्य बताया ताकि उन्हें प्रसुति सहायता, बेटी के विवाह हेतु प्रदत्त सहायता, आकस्मिक मृत्यु या कार्य के दौरान मृत्यु होने पर आर्थिक मदद प्राप्त हो सके। बच्चों के शिक्षा अधिकार व जे0जे0 एक्ट में वर्णित अधिकार के बारे में तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया गया। इसी के साथ आयोजित शिविर में बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर संचालित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा संचालित अगरबत्ती निर्माण, सिलाई, वर्मी कम्पोस्ट बनाना आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, इस बारे में भी बताया। इसके अलावा प्राधिकरण सचिव द्वारा खेती में रासायनिक खाद व रासायनिक कीटनाशक के स्थान पर जैविक खाद व देशी कीटनाशक के प्रयोग पर जोर दिया। सचिव ने किस प्रकार देशी कीटनाशक नीम की पत्तियों, निम्बोली, फीटकरी, व देशी गाय के मुत्र से बनाया जा जा सकता है और बीजोपचार देशी गाय के मूत्र से किया जा सकता है, इस बारे में भी बताया गया।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
प्रतापगढ़ : अपर जिला न्यायाधीश तम्बोली ने शिविर आयोजन किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें