विचारोत्तेजक वार्तालापों से भरा रहा किताब फेस्टिवल का तीसरा दिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

विचारोत्तेजक वार्तालापों से भरा रहा किताब फेस्टिवल का तीसरा दिन

  • · दर्दपुर की लेखिका क्षमा कौल ने किताब फेस्टिवल  में अपनी पुस्तक मूर्ति भंजन के विमोचन के अवसर पर कहा, "मुझे हिंदू होने के लिए मत मारो, मुझे तलवार दो और मैं इससे दस आतंकवादियों को मार दूंगी।"
  • · राम पर जो हमारी आस्था है उस सत्य का प्रमुख  कारण तुलसीदास ही हैं-ज्योतिष जोशी
  • · एक विचारोत्तेजक सत्र  भी आया जब खालिद जावेद ने कहा "इंसानो को चेहरे नहीं मौखोटे दिए गए हैं ', कोई भी सुपरमैन नहीं है, हम सभी कमजोर हैं," उन्होंने उन लोगों के संदर्भ में कहा जो कोरोना काल के दौरान अस्तित्व के संकट से गुजरे थे।

book-festival-third-day
नई दिल्ली: प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में चल रहे किताब फेस्टिवल  के अपने तीसरे दिन  चार पुस्तकों के विमोचन और लेखकों से बातचीत किया,साथ ही उपस्थित श्रोता भी अपने पसंदीदा लेखकों से रूबरू हुए। तीसरे दिन के सत्रों  में दिलचस्प और गंभीर चर्चाएं थीं। पुस्तकों का विमोचन चार सत्रों में किया गया था, जिसमें देशभर से अन्य दर्शकों के लिए  प्रभा खेतान फाउंडेशन के यूट्यूब  चैनल पर सारे चर्चाओं और मनोरंजक वार्तालापों को ऑनलाइन  उपलब्ध किया गया था। सभी सत्रों की शुरुआत और अभिनंदन अहसास वुमन के विभिन्न प्रतिष्ठित सदस्यों द्वारा किया गया साथ ही संबंधित लेखकों और मेहमानों से साक्षात्कार  और बातचीत भी गयी। धर्म और राजनीति के इर्द-गिर्द गहन चर्चाओं और बयानों के साथ एक तेज-भरे दिन की शुरुआत हुई जब ज्योतिष जोशी ने आधुनिक समय में तुलसीदास की प्रासंगिकता को समझाया। डॉ. सुनीता से बातचीत में उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक आप में विस्तार से पढ़ने का धैर्य नहीं होगा, तब तक किसी विषय को पूरी तरह से नहीं देखा जा सकता है और अपनी राय नही बनाई जा सकती।  राम  और  रामायण को समग्र रूप से देखने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए बिना उनका मजाक न उड़ाएं और उन्हें अस्वीकार न करें। उन्होंने आज के समय और तारीख में तुलसीदास की प्रासंगिकता को समझाने का प्रयास किया है, और एक इंसान के रूप में उन्होंने अपनी नई पुस्तक तुलसीदास का स्वप्न और लोक के माध्यम से हमें कई अनछुए गहन मूल्य प्रदान किए हैं। संवाद आदान-प्रदान के दौरान ज्योतिष जोशी ने कहा "'राम नाम सत्य है' तुलसीदास के पहले नहीं था, राम की सत्यता पर जो श्रद्धा हम रखते हैं वो तुलसीदास जी की वजह से ही है" तुलसीदास के  ही दें है कि  हम  राम की सच्चाई और उनके अस्तित्व पर विस्वास करते हैं। दिन की दूसरी  चर्चा अत्यधिक बहस और गरमागरम बातचीत के साथ आगे बढ़ी,जब लेखिका क्षमा कौल ने  कश्मीरी नरसंहार और सामूहिक निर्वासन के बारे में अपनी बात रखी। क्षमा कौल की नई किताब ‘मूर्ति भजन’के विमोचन पर उन्होंने कहा, "मुझे हिंदू होने के लिए मत मारो, मुझे तलवार दो और मैं इसके साथ दस आतंकवादियों को मार दूंगी"। उन्होंने विस्तार से बताया कि उनका नया उपन्यास युद्ध जैसी स्थिति की वास्तविक जीवन की तबाही पर आधारित है, जिसे उन्हें दशकों पहले झेलना पड़ा था। और उनका नया उपन्यास कश्मीरी हिंदुओं की त्रासदी के बारे में बात करता है जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इसे एक नरसंहार कहा जाता है जिसने सामूहिक निर्वासन को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास की सबसे नृशंस और कोल्ड ब्लड वाली घटना थी । उग्रवादियों और पथराव करने वालों को नौकरी दी गई और हमें अपने  घरों और सभी संसाधनों को पीछे छोड़ना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद ने हमें पूरी तरह से नष्ट कर दिया और इधर-उधर भटकने को मजबूर कर दिया था और कोई भी हमारे  बचाव में नहीं आया था। इस बात का और बड़ा दुख है कि जब हम  उस जिल्लत वाले जिंदगी से दिल्ली आये तो  यहाँ भी हमारे साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया, जिस अपेक्षा से हम यहां आये थे। लेखिका ने अपनी बातचीत  में अपनी यात्रा पर और कई प्रमुख घटनाओं पर  खुलासे किये कि कैसे दिल्ली में कई जगहों पर कश्मीरियों को रोक दिया गया था और कोई भी मदद नहीं करना चाहता था। इस व्यवहार से  बहुत पीड़ा हुई थी  क्योंकि वह एक हिंदू थी। उस समय कश्मीर में लोगों के लिए गाली देने के लिए 'हिंदू' शब्द एक अपमानजनक शब्द बन गया था। वह उस समय की याद दिलाती है जब उसके पास न पैसा था, न संसाधन और न ही सरकार ने कोई  मदद  की, उनकी आंखों में आंसू थे। वह उनके उन  दर्दनाक यादों और स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करवाना चाहती थी, जिसे जर्जर,भयानक दौर से उन्हें  गुजरना पड़ा था। कौल ने कहा कि उन्होंने यह किताब इसलिए लिखी है ताकि किसी को दोबारा परेशानी न हो। क्षमा कौल ने इससे पहले दर्दपुर की रचना भी की है।


book-festival-third-day
आराधना प्रधान, अहसास वीमेन दिल्ली ने कई वार्तालाप सत्र शुरू किए और उन्होंने कहा कि पुस्तकों को बढ़ावा देना और पढ़ने की आदत डालना प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा एक अच्छी पहल है, वे किताब फेस्टिवल के माध्यम से अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू साहित्य को बढ़ावा दे रहे हैं, जिस तरह से प्रभा खेतान फाउंडेशन लेखकों और प्रकाशनों को एक  मंच  प्रदान कर रहा है यह इस फाउंडेशन की कला और संस्कृति के प्रति उत्साह को दर्शाता है और साथ ही  कई लोगों के लिए काम की संभावनाओं  को भी बढ़ाता है। मैं उनके ईमानदार प्रयासों को देखकर उत्साहित महसूस कर रही हूं।" अंशुल चतुर्वेदी के एक उपन्यास ‘ए बर्ड फ्रॉम अफार’  से दिन के तीसरे सत्र की शुरुवात हुई। अंशुल को उनके अभूतपूर्व काम के लिए बधाई देने के लिए सुहेल सेठ, अमिताभ कांत, (नीति आयोग के सीईओ), नीला माधब पांडा  जैसे हस्तियाँ मंच पर मौजूद थे। नीला माधब ने कहा कि “ए बर्ड फ्रॉम अफार अब तक की सबसे अविश्वसनीय काल्पनिक पुस्तक है जिसे मैंने पढ़ा है"। अंशुल ने दर्शकों के लिए अपनी किताब के कुछ अंश पढ़े। उन्होंने चर्चा की कि सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु ने उनके जीवन को प्रभावित किया और लोगों को उनके बोस के जीवन-दर्शन और उनके द्वारा पोषित किए गए विश्वासों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी । यह पुस्तक उनके जीवन के पहलुओं को उजागर करती है न कि मृत्यु को। अंशुल ने उल्लेख किया कि यह उपन्यास एक राजनीतिक किताब नहीं है, जब उन्होंने खोजबीन की तो उनकी कोई पूर्व-निर्धारित मानसिकता नहीं थी, उनके पास कोई लक्षित दर्शक नहीं था। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक विचार प्रक्रिया है और यह एक कहानी है।" उन्होंने कहानी की कथा को यह इंगित करने के लिए रखा है कि हम सैन्य विचारों को उतनी सूक्ष्मता से नहीं देखते हैं जितनी हमें देखनी चाहिए, उन्होंने स्पष्ट किया।


नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत ने अंशुल को उनकी नई किताब के लिए बधाई दी और कहा कि जिन देश के महान सपूतों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी उनपर  आधारित  किताब जरूर पढ़नी चाहिए। नीला माधब पांडा ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय काल्पनिक इतिहास की किताब है। अंशुल ने दर्शकों के लिए अपनी किताब के कुछ अंश पढ़े, आखिरी सत्र की शुरुआत शाजिया इल्मी ने अपनी सुरुचिपूर्ण और उत्तम दर्जे की उर्दू शैली से की , इस सत्र में खालिद जावेद  द्वारा लिखित  ‘मौत की किताब’ का  विमोचन हुआ। एक दिलचस्प चर्चा में, अजहर इकबाल ने जावेद से पूछा कि क्या वह खुद को उर्दू कथा का बाहरी व्यक्ति मानते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने कहा कि मैं अपनी आत्मा की भाषा का पालन करता हूं और मूल अभिव्यक्ति में विश्वास करता हूं। किसी को फैशन का पालन नहीं करना चाहिए या दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए। जावेद ने अपनी पुस्तक के एक अंश का भी खुलासा किया, उनके उपन्यास में नायक आत्महत्या करने की उम्मीद करता है और तैयारी करता है लेकिन खुद को नहीं मारता है। जावेद ने कहा, "आत्महत्या करने का विचार आत्महत्या से बेहतर है।" खालिद जावेद एक भारतीय उपन्यासकार और प्रमुख उर्दू कथा लेखक हैं। उन्होंने इससे पहले नेमत खाना और एक खंजर पानी में उपन्यास लिखे हैं। डॉ निधि गर्ग से दिलचस्प पुस्तक लोकार्पण  और किताब फेस्टिवल  के बारे में उनकी टिप्पणी ली गयी। अहसास वुमन ऑफ भुवनेश्वर के गर्ग ने कहा कि किताब फेस्टिवल इंस्टाग्राम रील और फेसबुक स्टोरीज के युग में किताबें पढ़ने को बढ़ावा देने का एक मंच है। यह उन सभी लेखकों के लिए एक उत्साहजनक कदम है जो अपने विचारों और दृष्टिकोणों को कलमबद्ध कर रहे हैं। पाठकों को लेखकों के साथ बातचीत करने और पुस्तक के पीछे के दृश्यों के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान करना ही मकसद है प्रभा खेतान फाउंडेशन के किताब फेस्टिवल का। फेस्टिवल  का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की पुस्तकों को एक छत के नीचे लाना है, जिससे दर्शकों को थाली में अलग-अलग स्वाद मिले और वे इसका लुफ्त उठायें।


प्रभा खेतान फाउंडेशन 'किताब फेस्टिवल' के अंतिम दिन का कार्यक्रम

शुक्रवार 17 दिसंबर को 6:30 बजे, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी

अर्जुन सिंह कादियान द्वारा लिखित लैंड ऑफ द गॉड्स: द स्टोरी ऑफ हरियाणा का लोकार्पण

किताब के विमोचन के बाद  बैजयंत जय पांडा और संजीव सान्याल लेखक से बातचीत करेंगे  

कोई टिप्पणी नहीं: