डाल्टनगंज. डाल्टनगंज धर्मप्रांत को 7 जुलाई 2016 से प्रेरितिक प्रशासकों के सहारे चलाया जा रहा है.सबसे पहले हजारीबाग धर्मप्रांत के बिशप आनंद जोजो को डालटनगंज धर्मप्रांत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.पांच साल अतिरिक्त कार्यभार संभाला.इसके बाद रांची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेनहास को डाल्टनगंज धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त किया गया है.उनको 8 दिसंबर 2021 से डाल्टनगंज के धर्मप्रांत के नए प्रेरितिक प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. रांची महाधर्मप्रांत के अभिन्न अंग है डाल्टनगंज धर्मप्रांत. स्थापना 5 जून 1971 को हुआ. इसके प्रथम धर्माध्यक्ष बिशप जॉर्ज विक्टर सौपिन,एसजे थे.5 जून 1971 से 30 नवंबर 1987 तक धर्माध्यक्ष रहे.16 साल धर्माध्यक्ष रहे.उनके बाद बिशप चार्ल्स सोरेंग , एसजे धर्माध्यक्ष बने.23 अक्टूबर 1989 से 1 अप्रैल 1995 तक धर्माध्यक्ष रहे.केवल 6 वर्षों तक धर्माध्यक्ष रहे. डाल्टनगंज के तीसरे बिशप गेब्रियल कुजूर, एसजे थे.3 मार्च 1997 से 7 जुलाई 2016 तक धर्माध्यक्ष रहे.सबसे अधिक 19 वर्षों तक धर्माध्यक्ष रहे. महामहिम पोप फ्रांसिस के द्वारा डाल्टनगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रेव गेब्रियल कुजूर, एस.जे. का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.तब हजारीबाग धर्मप्रांत के बिशप आनंद जोजो को डालटनगंज धर्मप्रांत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वे 7 जुलाई 2016 से अब तक डाल्टनगंज के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में धर्मप्रांत का नेतृत्व किया है.प्रेरितिक राजदूतावास ने भी हजारीबाग के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो के प्रति अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त की है. इस बीच धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेनहास एस.एफ.एक्स डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त किये गये हैं.रांची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेनहास एस.एफ.एक्स को डाल्टनगंज धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त किया गया है. धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेनहास, एस.एफ़.एक्स., को 8 दिसंबर 2021 से डाल्टनगंज के धर्मप्रांत के नए प्रेरितिक प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है.यह जानकारी रांची महाधर्मप्रांत के सचिव,फादर सुशील टोप्पो ने दी. प्रेरितिक राजदूतावास यह निर्दिष्ट करना चाहता है कि धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेनहास एस.एफ.एक्स., रांची के सहायक धर्माध्यक्ष के रूप में अपने वर्तमान कार्यालय में बने रहेंगे. इसके अतिरिक्त वे डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रुप में अपनी सेवा प्रदान करेंगे. इससे साबित हो रहा है कि वाटिकन के पास धर्माध्यक्ष बनने लायक फादर का टोटा है.इस लिए धर्माध्यक्षों का अतिरिक्त प्रभार देकर काम निकाला जा रहा है.
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
डाल्टनगंज : धर्मप्रांत को प्रेरितिक प्रशासकों के सहारे चलाया जा रहा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें