प्रतापगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक- 11.12.2021 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ में बैंक के पेंडिंग प्रकरणों के संबंध में प्रि-काउंसलिंग का आयोजन किया गया। प्रि-काउंसलिंग में भूमि विकास बैंक एवं बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक, प्रतापगढ़ के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में प्रि-काउंसलिंग की गयी। प्रि-काउंसलिंग के दौरान पक्षकारों को व्यक्तिगत एवं दूरभाष पर समझाईश कर राजीनामे से प्रकरण के निस्तारण हेतु प्रेरित किया गया। आमजन से यह अनुरोध है कि अपने राजीनामा योग्य फौजदारी व फौजदारी प्रकरणों मे संबंधित न्यायालय से राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करवाये और अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निपटाये जावे ताकि आपसी संबंध बेहतर बने रहे व समय व धन की बचत सुनिश्चित हो सके और अधिक जानकारी के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से हेल्प लाईन नम्बर 8306002134 पर सम्पर्क कर सकते है। माननीय राल्सा द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार दिनांक- 06.12.2021 से 10.12.2021 तक विभिन्न बैंकों के प्रकरणों में प्रि-काउंसलिंग करवायी जायेगी।
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
प्रतापगढ़ : न्यायालयों में लम्बित बैंक से संबंधित प्रकरणों में प्रि-काउंसलिंग करवायी गयी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें