नयी दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब—हरियाणा के 32 किसान संगठनों ने घर वापसी का ऐलान कर दिया है। इन संगठनों के किसानों ने अपने टेंट—तंबू समेटने शुरू कर दिये हैं। उधर संयुक्त किसान मोर्चा की अब भी बैठक चल रही है। बहुत संभावना है कि संयुक्त किसान मोर्चा भी बस बैठक समाप्ति के बाद किसान आंदोलन के समाप्त होने की घोषणा कर सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह बताया गया कि किसानों की मांगों के समर्थन में कानून वापसी का लेटर केंद्र सरकार की ओर से SKM को मिल गया है। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रही इस बैठक में फिलहाल आंदोलन वापसी पर चर्चा चल रही है। थोड़ी ही देर में किसान वापसी का ऐलान SKM की ओर से हो सकता है। सभी किसान नेता अपने-अपने मोर्चों पर जाकर किसानों को उनकी जीत बताएंगे और अपने घर वापस जाने के लिए कहेंगे। इससे पहले ही पंजाब और हरियाण के 32 किसान संगठनों ने घर लौटने का ऐलान कर दिया। अब बस राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भी आंदोलन समाप्ति की घोषणा बाकी है। टिकैत अब गाजीपुर बॉर्डर पर आएंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इसी तरह अन्य किसान नेता अपने-अपने मोर्चों पर जाकर किसानों को उनकी जीत के बारे में बताएंगे।
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
किसान आंदोलन : किसानों ने घर लौटने का किया ऐलान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें