साहेबपुर कमाल ( बेगूसराय ) दो दशक बाद चौकी गांव में पहली बार जमीन कब्जाने के लिए दबंगों ने गोलियों की तरतराहट से दहसत फैला दिया । घटना शुक्रवार को दोपहर बाद की है । जब भूस्वामियों ने जमीन कब्जाने का विरोध किया तो दबंगों ने डंडे और थ्रीनट के बट से मारकर तीन लोगों को बेहोश कर दिया । हलाकि पीड़ित परिवार के मुताबिक , एक गोली लालमोहन के सिर को छू कर निकल गई । इससे जख्म भी हुआ है । डाकटर राकेश कुमार ने किसी को भी गोली लगने से इंकार किया है । ग्रामीणों ने दो खोखा , एक जिंदा कारतूस पुलिस को सौंपा । स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के मुख्य सड़क के बगल में दामोदर सिंह , कमो सिंह , डोमन ठाकुर वगैरह के खेती का जमीन है । आगे में गड्ढा व गैरमजरूआ आम जमीन सड़क है । बीते एक महीने से कुछ तत्व दबंग जाति होने का धौंस देकर जमीन छोड़ने के लिए दबाब के साथ धमका भी रहे थे । भूस्वामी किशोर ठाकुर बताते हैं कि पुलिस भी आयी थी । श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि एक जांच अधिकारी ने तो भूस्वामियों को जमीन नपवाने को कहा । उसी दिन से दबंगों का मनोबल हाई हो गया । दबंगों का कहना है कि रोड के किनारे वाली जमीन का मुझे परचा है । जबकि वह जमीन सड़क की गैरमजरूआ आम है ।
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
बेगूसराय : चौकी गांव में गोलियों की तरतराहट सहमे लोग
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें