नयी दिल्ली, 09 दिसंबर, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरूवार को ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर निधारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने बताया कि कार्गो उड़ानों और डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। डीजीसीए ने आज यहां जारी परिपत्र में कहा, “हालांकि सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर निधारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।” नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 26 नवंबर को 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी। डीजीसीए ने कोविड महामारी के मद्देनजर पिछले वर्ष 23 मार्च 2020 से निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी।
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें