विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न, दिव्यांगजनों ने उमंग उत्साह के साथ लिय प्रतियोगिताओं मे ंभाग
झाबुआ । जिला कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2021 के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आयु वर्गवार खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिताएॅं आयोजित की गई । उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के परिसर में दिव्यांगता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) विभिन्न आयु वर्ग के दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद का आयोजन रखा गया जिसमें दिव्यांगजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से दिव्यांगजनो ने खेल एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर में मुक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक रूप से दिव्यांगजन बड़ी संख्यॉं में विकलांग केन्द्र परिसर में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, खेलकूद एवं सांस्कृतिक व सामर्थ्य प्रतियोगिता में शासकीय व अषासकीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न अषासकीय संस्थाओं के दिव्यांगजनोगं ने भाग लिया ।कार्यक्रम में अतिथि जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा पेरेन्ट्स सोसायटी फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ के अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धन समिति विकलांग पुनर्वास केन्द्र के सदस्य यषवन्त भण्डारी, जिला परियोजना समन्वयक रालू सिंगाड़ थे । अतिथियों ने बच्चें को आषिर्वाद स्वरूप उद्बोधन दिया कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का रूप है दिव्यांगजनों की सेवा में रत सेवक जनो का सौभाग्य है कि उन्हे इन दिव्य आत्माओं की सेवा करने का सौभग्य प्राप्त हुआ है और आपकी सेवा प्रत्यक्ष रूप से इन बच्चों की प्रस्तुतियों में दृष्टिगोचर हो रही है । बच्चों से पहले उनके षिक्षकों उनके अभिभावकों का साधुवाद । जिला कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों के लिए जिले में प्रतिमाह इस प्रकार के आयोजन किये जावे जिससे कि वे प्रोत्साहित हो और उनमें उत्साह का संचार हो । उपरान्त खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी दिव्यांगजनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया, उक्त समस्त प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न करवाने हेतु सामाजिक न्याय विभाग से सुमग्र सुरक्षा अधिकारी सुश्री निधि ठाकुर, कनका परमार एवं कुसुम कनेष, सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी मानसिंह हटीला, सांखला, राजेष सरनागत, सुभाष पाटीदार, महेश बामनिया बीआरसी मोबाईल स्त्रोत सलाहकार शिक्षा विभाग के श्री रामसिंह मोहनिया, विकलांग पुनर्वास केन्द्र के अरूण महाकुड़, प्रवीण भाबोर, मयूर वैषंपायन, रामबहादुर पटेल, महेष देवदा, दलसिंह ढाक शहनाज़ खान, समस्त स्टाफ ने पुरे मनोयोग से समस्त प्रतियोगिताओं के लिए से खेलकूद प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई । कार्यक्रम का संचालन विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया । उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेष वर्मा ने बताया कि विष्व विकलांग दिवस के अवसर पर ही दिनांक 6 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 10 बजे से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में दिव्यांगजनों का परिक्षण कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जावेंगे । कार्यक्रम हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से दिव्यांगजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक, एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया । कार्यक्रम के अन्त में आभार जिला परियोजना समन्वयक रालू सिंगाड़ ने माना ।
जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री राठौर का 80 वर्ष की आयु होने पर किया गया सम्मान
झाबुआ । किस्मतवाले होते हैं वो लोग जिनके सिर पर बुजुर्गों का हाथ होता है कुछ ऐसा ही कहा जाता है हमारे समाज में बुजुर्गों के सम्मान के लिए और ऐसा ही बहुत सा साहित्य भी मौजूद है। सत्संग, सामाजिक कार्यक्रमों आदि में भी कुछ इसी तरह के उपदेश श्रोताओं को सुनाये जाते हैं। लेकिन फिर भी समाज की वस्तुस्थिति बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं है बल्कि कहिये की नकारात्मक ही है। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन में स्वर्गीय श्री भेरूसिंह राठौर के बाद जिले के पेंशनरों की समस्याओं के हल करने में वर्तमान अध्यक्ष के रूप में रतनसिंह राठौर ,पूरी सिद्दत के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है, वह निश्चित ही पूरे पेंशनर्स समाज के लिये गौरव की बात है। उक्त उदगार जिला पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के 80 वें जन्म दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के पेंशनरों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर सेवा निवृत प्राचार्य अरवीन्द व्यास ने पेंशनर साथियों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री राठौर को श्री व्यास के अलावा पीडी रायपुरिया, शशि त्रिवेदी, जनार्दन शुक्ला, एके भानपुरिया, भागीरथ सतोगिया,बहादूरसिंह, भारतसिंह आदि ने पुष्पमालायें पहिना कर उनका स्वागत सम्मान किया । इस अवसरर पर श्री राठौर के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा गया कि इस आयु में भी एक जवान की तरह दिन रात पेंशनरों के हित में सक्रियता से कार्य कर ही रहे है तथा समाज सेवा, पेंशनर सम्मान कार्यक्रम आयोजन, टीकाकरण,साथ ही जिले की तहसील स्तरीय शाखाओं को भी उनके कुशल मार्ग दर्शन में कार्य किया जारहा है । उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए पीडी रायपुरिया ने कविता के माध्यम से उनकी मौलिक विशेषताओ का जिक्र किया । श्री राठौर ने सभी पेंशनरों को साथ लेकर काम करने की जो नैसिर्गिक विशेषता है वह निश्चित ही काबिेले तारीफ है । इस अवसर पर श्री राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी पेंशनर साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सतत पेंशनर हितों के लिये काम करने का भरोसा दिलाया ।
जैनाचार्य मुनि 108 पुण्यसागरजी का पिच्छी परिवर्तन समारोह धूमधाम से मनाया - थांदला संघ को मिला पिच्छी ग्रहण करने का सौभाग्य
थांदला । दिगम्बर जैन समाज थांदला के लिए आजका दिन गौरवशाली रहा। पुण्य पुंज महान तपस्वी महोत्सव सागरजी महाराज के तप महोत्सव एवं तीन दीक्षा महोत्सव समारोह में शामिल होने आये थांदला संघ के साथ विभिन्न स्थानों से आये करीब 5 हजार जन समुदाय के मध्य आज जैन धर्म दिवाकर जैनाचार्य 108 पूज्य श्री पुण्यसागरजी महाराज का पिच्छी परिवर्तन समारोह सम्मेदशिखरजी के मधुबन में धूमधाम से मनाया गया। विदुषी वीणा दीदी के निर्देशन में यह पहला अवसर है जब जैनाचार्य ने पिच्छी किसी संघ को प्रदान की गई हो। इस अवसर पर आचार्य श्री ने दिगम्बर जैन संघ अध्यक्ष अरुण (बाला) कोठारी, उपाध्यक्ष पारस मेहता, कोषाध्यक्ष इन्द्रवर्धन मेहता, विजय भीमावत, प्रियंक मेहता, प्रकाश मेहता, चंद्रशेखर मेहता, राकेश मेहता, दीपक पिण्डरमा, पवन नाहर, विशाल घोड़ावत, राहूल मेहता, सन्देश बोबड़ा, देवेंद्र मेहता, आनन्द मिंडा, संजय पिण्डरमा, अमित सालगिया, पप्पू मेहता, अनिल जैन झांसी वाले, पुष्पेंद्र मोदी, अंबर जैन, अनिल जैन, कीर्तिश मेहता, जीवंधर मेहता आदि सहित संघ के श्रावक श्राविकाओं को पिच्छी सौंपते हुए उपस्थित धर्म परिषद से कहा कि मोर पंख से बनी हुई पिच्छी सदैव अपने पास रखनी चाहिए। पिच्छी के द्वारा सदैव छोटे जीवों की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि सिद्धक्षेत्र शिखरजी में चार माह का चार्तुमास संपन्न हुआ है वही पुण्यशाली दिवस पर हमारी तो यही भावना है कि आप सब संयम धारण कर पिच्छी ग्रहण करें और अपनी आत्मा का कल्याण करें। संघ अध्यक्ष ने कहा कि थांदला से अनेक आत्माओं ने चारित्र ग्रहण किया है वही थांदला संघ को पहली बार महान संत की पिच्छी मिलने से संघ में जागृति आएगी व आगे भी तप आराधना में वृद्धि होगी इसलिए यह पिच्छी जिन मन्दिर में रखी जायेगी।
17 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर के मेडिकल लेब टेक्निशियन सीएमएचओ कार्यालय के बाहर सामूहिक अवकाष पर बैठे रहे, जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रांे पर गंभीर मरीजों की जांच संबंधी कार्य रहा प्रभावित
- मप्र सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर 10 दिसंबर से की जाएगी अनिष्चितकालीन हड़ताल
झाबुआ। 17 सूत्रीय मांगांे को लेकर समस्त मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेज) मप्र का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के क्रम में ही 3 दिसंबर, शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय आव्हान पर झाबुआ जिले भी समस्त मेडिकल लेब टेक्निशियनस ने सामूहिक अवकाश लेते हुए जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर बैठकर विरोध जताया। जिसके कारण जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे पर मरीजांे, विशेषकर गंभीर रोगियांे की ब्लड, सीबी नॉट, डेंगू कीट से जांच सहित अन्य कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नटवरसिंह राठौर एवं जिला सचिव उमेश डोशी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 17 सूत्रीय मांगांे को लेकर विगत 26 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके क्रम में अब तक विगत 26 नवंबर को प्रदेश स्तर पर उच्च अधिकािरयों को मांगो के संबंध में ज्ञापन दिया गया। 29 नवंबर को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियो, कलेक्टर तथा सीएमचओ को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांगांे को अतिशीध्र पूरा करने हेतु अनुरोध किया गया। बावजूद इसके मांग पूरी होने पर 3 दिसंबर, शुक्रवार को संपूर्ण प्रदेश के साथ झाबुआ जिले मंे भी समस्त मेडिकल लेब टेक्निशियनांे ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी के साथ मांगों को बुलंद किया। कर्मचारियों के एक दिवसीय अवकाश के कारण जिला चिकित्सालय के लेब विभाग एवं अन्य कार्यालयों मंे कुर्सियां खाली पड़ी रहीं एवं कार्य पूरी तरह ठप्प रहा।
यह है प्रमुख मांगे
एसोएिसशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं संभाग प्रभारी केएस मेड़ा ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगांे के मुख्य रूप से पदनाम परिवर्तन करने, वेतनमान का पुर्न निर्धारण करने, नियमित समय पद पदोन्नित किए जाने, नियमित पदांे की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदांे पर भर्ती की जाने, लेब टेक्निशियनांे को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाने, लैब असिस्टेंट एवं लैट अटेंडेंट की नियुक्ति की जाने, डेथ क्लेम स्वीकृत किया जाने, रिस्क अलाउंस एवं जोखिम भत्ते का प्रवाधान करने, संविदा लैब टेक्निशियनांे को नियमितीकरण करने, नियमित पदांे की भर्ती में लेब टेक्निशियनांे की भर्ती में भी प्राथमिकता देने, मेडिकल लेब टेक्निशियनांे के हेल्थ कार्ड बनाए जाने, अतिरिक्त कार्य करने पर अतिरिक्त भत्ता देने, नॉन प्रेक्टिस अलाउंस प्रायवेट एवं लैब चलाने की अनुमति प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित कई अन्य मांगे है।
10 दिसंबर से अनिष्तिकालीन हड़ताल
एसोसिएशन के युवा सदस्य निखिलेश नामदेव ने बताया कि आंदोलन के अगले क्रम में 4 से 9 दिसंबर तक समस्त लेब टेक्निशियनांे द्वारा कार्य करने के साथ प्रतिदिन 1 से 2 घंटे कार्य से पृथक रहकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में भी शासन स्तर से मांगे नहीं मानने पर 10 दिसंबर से समस्त कार्यों को बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन आरंभ की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।
ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्नविकास योजना के सफल संचालन के लिए साप्ताहिक प्लान आपके पास होना चाहिए-कलेक्टर
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सघन समीक्षा की जिसमें निर्देश दिए कि विकास योजनाओं के सफल संचालन एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए साप्ताहिक प्लान आपके पास होना चाहिए। बैठक में कलेक्टन ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति अत्यन्त कम है। प्रदेश स्तर पर भी इसे गम्भीरता से लिया गया है। जिला स्तर पर जो समीक्षा होगी उसमें सबसे अधिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 5 एवं बाटम 5 की रैकिंग की जाएगी। जो निरंतर टॉप 5 में रहते हैं उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया जाएगा एवं निरंतर बॉटम 5 में रहने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। मंशा यह है कि जो कार्य का लक्ष्य निर्धारित है वह निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। आवास योजना के अंतर्गत जो आवास लिए गए हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करवाए। जिन आवास योजनाओं की किस्त नहीं मिली है उस पर तत्काल कार्यवाही करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामूदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय का समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें। मनरेगा योजना में लेबर बजट के अनुसार तत्काल कार्यवाही कर लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रयास यह हो की अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार मिले एवं कार्य समय पर पूर्ण हो। बैठक में वर्चुअल रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुडे हुए थे। बैठक में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति करण वरिष्ट डाटा मेनेजर श्री धीरज ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप यंत्री, परियोजना अधिकारी मनरेगा, आवास एवं एसबीएम, परियोजना अधिकारी पंचायत प्रकोष्ट, जिला आडिटर, समस्त एपीओ मनरेगा, लेखाअधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे।
नगर पालिका ने किया धन्यवाद ज्ञापित
झाबुआ। नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में भारत में मप्र का नाम सर्वोच्च स्थान पर आने पर ‘‘धन्यवाद मध्य प्रदेश और धन्यवाद अपने-अपने क्षेत्रांे’’ को देने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा जा रहा है। जिसके क्रम में हाी नगर पालिका परिषद् झाबुआ द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्शन में पिछले दिनांे जहां सफाई कामगारांे का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उसके अगले क्रम में 3 दिसंबर, शुक्रवार को नपा की टीम ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने तथा शहर के मुख्य स्थान बस स्टैंड, मुख्य बाजार, आजाद चौक, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग आदि स्थानांे पर समस्त छोटे-बड़े दुकानदारों को सफाई व्यवस्था में सहयोग देने पर उन्हंे हाथ जोड़कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।
स्वच्छता एप डाउनलोड करने की समझाईष
साथ ही इस दौरान धन्यवाद मप्र अभियान के अंतर्गत ही नगरपालिका परिषद् की टीम ने समस्त शहरवासियांे के साथ विशेषकर समस्त दुकानदारांे, जिसमें बडे़ दुकानदारांे से लेकर छोटे ठेलागाड़ी व्यवसाईयांे को भी स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की जानकारी देते हुए उनके मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कर समय-समय पर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैंक देने हेतु भी समझाईश दी गई। इस अवसर पर नपा की टीम में स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, राजस्व शाखा प्रभारी अयूब खान, राजस्व शाखा से अमित भाबर, जमादार मन्नूभाई बसोड़, रूपसिंह आदिवासी, मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे।
झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत चयनित हितग्राहियों से रूबरू चर्चा
झाबुआ,। झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत चयनित हितग्राहियों से आज दिनांक 02.12.2021 को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा रूबरू चर्चा की गई। हितग्राहियों से योजना में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया एवं सम्पूर्ण योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर महोदय द्वारा कलेक्टर परिसर में हितग्राहियों को अवलोकन हेतु शासन द्वारा निर्धारित सभी कंपनीयों के वाहन बुलाये गए थे। महेन्द्रा,टाटा,एवं मारूती कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने वाहन की कार्यप्रणाली की जानकारी कलेक्टर महोदय एवं हितग्राहियों को अवगत करायी गई। हितग्राहियों की संतुष्टि के पश्चात वाहन चयन कर बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति का वाहन प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री भानु भूरिया जी, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी, श्री कल्याण डामोर , जिला आपूर्ति अधिकारी एम.के.त्यागी,नोडल बैंक के प्रबंधक श्री रजनीश पाटीदार,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शंकाष परमार, टाटा मोटर के प्रतिनिधि श्री दुबे, मारूति के प्रतिनिधि श्री कुलदीप पाटीदार, महेन्द्रा के प्रतिनिधि, हितग्राही श्री टिटिया बिजला दाहमा,करमसिंह सोलंकी,कैलाशचंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थें।
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन कम होने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
- जिले को सुरक्षित करना हमारी प्रथम प्राथमिकता- कलेक्टर
झाबुआ, । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन कम होने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिले को सुरक्षित करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित थी। जिसमें अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, डॉ. श्री इशार खॉन पठान एवं छः विकासखण्ड के मैदानी कर्मचारी जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास के सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे। इस संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगामी कोवीड वेक्सीनेशन महाअभियान दिनांक 8,15 एवं 22 दिसम्बर को आयोजित है। जिसमें योग्य हितग्राहीयो के सेकंड डोज कवरेज बढ़ाने के लिए कलेक्टर महोदय के द्वारा निचली पायदान की 10 -10 पंचायतों के आशा कार्यकर्ता/आशा सुपरवाइजर/स्वास्थ्य सुपरवाइज़र/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक/पटवारी/ग्राम सचिव/रोजगार सहायक सभी को जिला मुख्यालय पर बुलाकर ,प्रशिक्षित कर अपनी पंचायतो के अधिन योग्य हितग्राहीयो के सेकंड डोज लगाए जाने के निर्देश दिए, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। श्री मिश्रा ने बैठक मे कहा कि जिले में प्रथम डोज टीकाकरण के लिए आदिवासी बाहुल्य जिले में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो आपकी मेहनत एवं लगन का परिणाम है। इसके लिए में आप सभी को बधाई देता हूं। आपका यह दायित्व है कि जिले को सुरक्षित करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाए एवं जो लोग द्वितीय डोज नहीं लगा पा रहे हैं। उन्हें घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का द्वितीय डेाज करवाए। प्रदेश में झाबुआ जिला द्वितीय डोज लगाने के मामले में काफी पीछे है। इसलिए इस सप्ताह यह कार्यवाही पूर्ण हो जाए एवं जिला प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करे एवं जन-जन सुरक्षित हो।
पुरूष नसबंदी पखवाडा दिंनाक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2021
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पुरूष नसबंदी पखवाडा 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित थी। जिसमें अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, डॉ. श्री इशार खॉन पठान एवं छः विकासखण्ड के मैदानी कर्मचारी जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास के सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति जिला झाबुआ पुरूष नसबंदी पखवाडा परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समुचे देश में पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु पुरूष नसंबंदी पखवाडे का आयोजन 21 नवंबर 2021 से 4 दिसंबर 2021 तक किया जा रहा है। जिला स्तर पर उपलब्ध वाहनो मे माईकिंग व्यवस्था अथवा स्लोगन प्रसारण द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाडे की सूचना जन समुदाय तक पहुचाई जाएगी। इस हेतु अन्य विभाग के वाहन तथा सारथी रथ का उपयोग किया जाएगा। आषाओ का उन्मुखीकरण किया जाएगा। जिसमे सामाजिक दूरी प्रोटोकाल को ध्यान मे रखते हुये हितगा्रहियो को एकत्रित करने हेतु समझाईस दी जावेगी। सोषल मिडिया के माध्यम से मैदानी स्तर के कार्यकर्ता - सुपरवाईजर ,एल.एच.व्ही .ए.एन.एम .एमपी.डब्ल्यु ,आषाओ एवं लक्षित हितग्राहियो को जागरूकता प्रदान किए जाएगे। जिसमे परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाइ्र साधनो की जानकारी प्रदाय की जाएगी एवं समस्त ग्राम आरोग्य केन्द्रो तथा स्वास्थ्य संस्थाओ मे परिवार नियोजन पुरूषो की सहभागिता पर आई.ई.सी. ,दीवार लेखन ,बैनर एवं पोस्टर लगाये जाएगे। पुरूष नसबंदी पंखवाडे मे सेवा प्रदायगी की गतिविधि जिला अस्पताल तथा विकासखण्ड स्तर पर समुचित ओ.टी. व्यवस्थायुक्त अस्पताल का चिन्हांकन कर पुरूष नसबंदी सेवाये सुनिष्चित की जावेगी। इस हेतु प्रषिक्षित सर्जन/चिकित्सा अधिकारियों की नामजद डयूटी लगाई गई है। यदि जिले मे एन. एस.व्ही.टी . प्रकिया हेतु प्रषिक्षित सर्जन की कमी होतो अन्य जिले व संभाग के सर्जन को आहुत किया जावेगा। आवष्कता पड़ने पर 2 या अधिक विकासखण्डो के हितग्राहियो को 1 स्थाई सेवा केन्द्र पर एकत्रित किया जावेगा। शल्यक्रिया के पूर्व इच्छूक हितग्राहियो का सम्पूर्ण मेडिकल परीक्षण,सहमति पत्र ,मेडिकल रिकार्ड चेकलिस्ट,शल्योतर सुचना पत्र आदि भरने संबधी प्रोटोकाल आधारित कार्यवाही की जावेगी। जिले मे नसबंदी सेवा प्रदान करने वाली एम्पेनेल्ड अस्पतालो से भी पुरूष नसबंदी पखवाडे के दौरान सहयोग सुनिष्चित किया गया है। पुरूष नसबंदी पखवाडे के दौरान आषा व आषा सहयोगिनियो द्वारा जनसमुदाय मे लक्ष्य दंपत्तियो को अस्थाई गर्भनिरोधक साधन जैसे माला एन गोलियॉ,आपातकालिन गर्भनिरोधक गोलिया तथा कंडाम पेकेटस का वितरण किया जावेगा। पुरूष नसबंदी पंखवाडे हेतु आवष्यक गतिविधि मैदानी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य संस्था स्टॉफ द्वारा बास्केट ऑफ चॉइस पर दंपत्त्यिो को परामर्ष दिया जाऐगा। प्रमुख स्थलो पर पुरूष नसबंदी पखवाडें के संबध में बैनर एवं पोस्टर चस्पा किये जाएगें। मोबाईल प्रचार वैन की व्यवस्था जिला स्तर एवं विकासखंण्डों मे गांव -गांव जाकर परिवार नियोजन के संदेषो को प्रसारित करेगीे एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ पर कंडेाम बॉक्स लगाये जाएगे। पखवाडे के दौरान एच.डी.सी. योजना अन्तर्गत आषा द्वारा निरोध वितरण पर विषेष ध्यान दिया जाये एवं हितगा्रहियो को निरोध एवं माला एन के अतिरिक्त पेैकेट प्रदान किये जाये। लंबे समय तक काम करने वाले गर्भनिरोधक साधन के साथ-साथ पुरूष नसबंदी पर विषेष ध्यान दिया जाये। कम से कम तीन महिने के लिए सभी परिवार नियोजन के साधनो की पर्याप्त आपूर्ति के लिए उपलब्धता एफ.नी.एल.एम.आई.एस. के माध्यम से इंडेन्ट एवं वितरण कर सुनिष्चित की जाये तथा परिवार नियोजन के साधनो के लिए मौजुदा वाहनो का उपयोग किया जाये । षासकीय संस्थाओ हेतु नवीनतम दर विवरण पुरूष नसंबदी पूर्व दर नवीन दर स्वीकार्य कर्ता 2000, 3000 प्रेरक 300, 400 ड्रग्ग/ड्रेसिंग/आईपी सप्लाईज 50, 50 सर्जन कम्पनसेषन 250, 400 एनसथिसिया, नर्स 30, 40 ओटी टेक्नीषियन 30 40 क्लर्क/डॉक्यूमेंषन 20, 30 रिफ्रेंषमैंट 10, 20 अन्य 10, 20 कुल राषी 2700, 4000 निजि संस्थाओ हेतु नवीनतम दर विवरण पुरूष नस ंबदी पूर्व दर नवीन दर संस्था को देय राषी 2000 2500 हितग्राही को देय राषी 1000, 1000 कुल राषी 3000,350 है।
विश्व एड्स दिवस - “ एड्स का ज्ञान, बचाये जान “
झाबुआ,। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आजादी का अमृृत महोत्सव की संयुक्त इकाईयों द्वारा एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्टॉफ एवंरासेयो स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एड्स रिबन लगाकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर विश्व एड्स दिवस मनाया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रमीला चौहान जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कैलाष पाटीदार होम्योपेथिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मिराज गुफरान बैग यूनानी चिकित्सा अधिकारी थे । व्याख्यान माला में डॉ. पाटीदार ने बताया कि एड्स मनाने का उद्ेष्य लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है। डॉ. मिराज गुफरान बैग अपने उद्बोधन में कहा कि एच.आई.वी. एक जानलेवा एक जानलेवा बीमारी है । इसमें पुरूष एवं महिला के सा बच्चे भी प्रभावित हो रहे है । इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने विद्यार्थियों को एड्स बीमारी से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं इनके संक्रमण की जानकारी प्रदान की। विश्व में एड्स के मरीजों की बढती संख्या, इसके संक्रमण एवं उपचार से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रषासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना मुवेल, प्रो. एस.के. शाह, प्रो. जे.एस. भूरिया, डॉ. आर.एस. अजनार, डॉ. वी.एस. मेडा, डॉ. रीता गणावा, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकामसिंह चौहान एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. राजू बघेल, प्रो. मनीषा सिसोदिया, डॉ. के.एस. चौहान, डॉ. हरिओम अग्रवाल एवं रासेयो स्वयंसेवक तथा समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिओम अग्रवाल ने किया और आभार एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता मसानी भाबोर ने माना।
आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई मे 5,72060/- रूपये की अवैध शराब मय बोलेरो वाहन जप्त
झाबुआ,। ज़हरीली और अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में श्री शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 3 दिसम्बर 2021 को वृत्त पेटलावद ’अ’ मंे आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही में अवैध मदिरा परिवहन करते एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया है। ग्रामीणों द्वारा तेजी से जा रही एक बोलेरो को रोका तो वाहन चालक भाग निकला। गाड़ी में देखने पर देशी विदेशी मदिरा पेटिया भरी दिखाई देने पर आबकारी विभाग को संपर्क किया गया। तत्काल आबकारी टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों द्वारा उक्त वाहन और मदिरा आबकारी टीम के सुपुर्द किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915(संशोधित2000)की धारा 34(1)क 34(2) 36,46 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । जप्ती में 48 पेटी अवैध मदिरा जिसमे बोल्ट बियर बोटल28 पेटी, बोल्ट केन बियर03पेटी देशी प्लेन मदिरा 4 पेटी, देशी मसाला मदिरा 7 पेटी, लंदन व्हिस्की 2 पेटी मेकडोवेल व्हिस्की 02 पेटी मेकडोवेल रम 01पेटी बैगपाइपर व्हिस्की 02पेटी कीमत 1 लाख 72 हजार 60 रुपये और एक बोलेरो वाहन कीमत लगभग 4 लाख रुपये कब्जे आबकारी लिया गया। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.एस रावत के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक योगेश दामा ने की जिसमे आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा त्रिपाठी आबकारी मुख्य आरक्षक कुसुम कुमार डामोर आबकारी आरक्षक कुंवर सिंह डावर का सहयोग रहा।
3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस (एडवोकेट डे) मनाया गया
झाबुआ, । 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस (एडवोकेट डे) मनाया जाता है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्मदिवस पर भारत भर में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति के साथ संविधान समिति के अध्यक्ष भी थे, इन सबके पहले वह वकील रहें है। वकालत विश्व भर में अत्यंत सम्मानीय और गरिमामय पेशा है। भारत में भी वकालत गरिमामय और सत्कार के पेशे के तौर पर हर दौर में बना रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों से अधिक योगदान किसी और पेशे का नहीं रहा। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों ने जमकर लोहा लिया है। यह बात अधिवक्ता दिवस के अवसर पर विषेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर जी ने कई। आज दिनांक 03.12.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ के तत्वाधान में न्याय सेवा सदन में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर जी ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर बी.आर. अम्बेडकर तक लोग वकालत के पेशे से अपने जीवन की शुरूआत की। श्री तोमर ने आगे कहा की वकील के गाउन के पीछे दो जेब होती थी, इन पीछे दो जेबों का अर्थ था अपने क्लाइंट से कोई राशि नहीं मांगी जाना अर्थात् क्लाइंट जो चाहे अपनी इच्छानुसार जेब में पारिश्रमिक डाल जाए। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री लीलाधर सोलंकी जी ने अपने संबोधन में अधिवक्ता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि अधिवक्ता का कर्तव्य पक्षकारों को न्यायालय के माध्यम से न्याय दिलाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देकर देश और समाज के निर्माण में भी सहयोग करना चाहिए। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम, पैनल लॉयर्स का प्रशिक्षण भी रखा गया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 दिसम्बर-2021 के संबंध में अधिक-से-अधिक मामलों के निराकरण हेतु प्रीसिटिंग मीटिंग एवं परिचर्चा की गई। अधिवक्ता दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगदीश चंद्र नीमा जी ने कहा कि अधिवक्ता समाज को दर्पण दिखाने का काम करता है। अधिवक्ता श्री शरद चंद्र शुक्ला जी ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि वकीलों को अपनी गरिमा और सामाजिक प्रतिष्ठा को ज्यों की त्यों बनाए रखने के लिए अधिक परिश्रम करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार से यह विलक्षण और पवित्र वृत्ति दूषित और कलंकित नहीं हो। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डी.के. सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि अधिवक्तागणको पूरी तैयारी के साथ निष्पक्षता से अपना प्रकरण न्यायालय के समक्ष रखना चाहिए। अधिवक्ता श्री दीपक भंडारी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने भी गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता दिये जाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
जिले के युवाओं को यूपीएससी/एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु निःषुल्क कोचिंग दी जाऐगी-
झाबुआ,। झाबुआ जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “ संकल्प प्रयास एक बेहतर भविष्य का “ के तहत्नि शुल्क कक्षाऐं दी जाऐगी । सिविल सेवा कॅरियर गाईडेंस (मार्गदर्षन) निःशुल्क कक्षा जिला झाबुआ (म0प्र0) संकल्प निःशुल्क कक्षा के लिए दिनांक 30 नवंबर 2021 तक पंजीयन कार्य ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त किये गये हैं । प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 षनिवार समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी । परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 10ः55 बजे तक संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा के मार्गदर्षन में निःषुल्क कक्षा के सफल संचालन किया जाऐगा एवं प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक डॉ0 कुंवरसिंह चौहान, सह संयोजक प्रो0 धूलसिंह खरत, सदस्य डॉ0 राजू बघेल, प्रो0 पंकज कुमार बारिया, डॉ0 राज चंदेलकर, प्रो0 मुकेष बघेल। प्रवेष परीक्षा के माध्यम से मैरिट सूची के अनुसार 80 विद्यार्थियों का बैच बनाकर निःषुल्क कोचिंग दी जाऐगी।
नगरपालिका ने बिना मास्क दुकानदारांे और वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाने वाले लोगांे को दी समझाईश, नहीं मानने पर आगामी दिनांे में सख्ती से चालानी अभियान भी संचालित किया जाएगा
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया के निर्देश पर नगरपालिका की राजस्व शाखा की टीम द्वारा 3 दिसंबर, शुक्रवार को शहर के प्रमुख स्थानांे पर घूमकर बिना मास्क दुकानदारों तथा समय आने पर भी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले लोगांे को समझाईश दी गई। जानकारी देते हुए नपा के राजस्व शाखा प्रभारी अयूब खान ने बताया कि शुक्रवार को नपा की टीम ने शहर के बस स्टैंड, मुख्य बाजारांे और सार्वजनिक स्थानांे पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले एवं जिन दुकानदारांे ने मास्क नहीं पहन रखा था, उन्हें संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा दुकानांे पर सेनेटाईजर रखने और ग्राहकों से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाने हेतु भी समझाईश दी गई। इस दौरान जिन व्यापारियों और लोगांे ने कोविड से रोकथाम हेतु वैक्सीन का प्रथम के बाद दूसरा डोज नियत समय पर नहीं लगवाया था, उन्हे सख्ती से अतिशीध्र दूसरा डोज भी समीपस्थ टीकाकरण केंद्रो पर जाकर लगवाने हेतु हिदायत दी गई। इस दौरान बस स्टैंड पर घूम कर रहे श्रमिक मजदूरांे और पलायन पर जा रहे ग्रामीणों को भी नपा टीम ने कोविड के नियमांे का पालन करने और टीके के दोनो लगवाने हेतु अपील की।
इनका रहा विशेष सहयोग
उक्त अभियान में नपा के हेल्थ ऑफिसर यूनुसुउद्दीन कुरैशी, प्रभारी राजस्व शाखा अयूब खान, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर, अन्य कर्मचारियांे मंे रूपसिंह आदिवासी, सहायक राहुल आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। राजस्व शाखा प्रभारी श्री खान ने कहा कि उक्त अभियान आगामी दिनों में सत्त जारी रहेगा। बावजूद इसके लोगांे एवं दुकानदारांे द्वारा कोविड के नियमांे का पालन नहीं करने एवं करवाने और वैक्सीन नहीं लगवाने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
सरकार और प्रशासन के टीकाकरण महाअभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति ने 25 गांवों को लिया गोद, वेक्सीनेशन कैंप के साथ स्वास्थ्य शिविर भी संचालित किया जा रहा
झाबुआ। शासन एवं जिला प्रशासन के टीकाकरण महाअभियान को पूर्णतः सफ़ल बनाने हेतु जिले की स्वयंसेवी संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति झाबुआ द्वारा जिले के कल्याणपुरा के तलावली सेक्टर के 25 गांवांे को गोद लिया गया है। जहां कोविड टीकाकरण के 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संस्था शासन-प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। संस्था संचालक बेनेडिक्ट डामोर ने बताया कि इन 25 गांवो मंे आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति द्वारा ग्रामीणो को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सेनेटाइजर या साबुन से नियमित हाथ धोते रहने और गांवांे में रहने के दौरान दो गज दूरी का पालन करने हेतु समझाईश दी जा रहीं है। संस्था के कार्यकर्ता 25 गांवांे में प्रत्येक घर दस्तक देंगे एवं टीके के लिए छुटे हुए हितग्रा्रहियों को टीकाकरण केंद्र तक लेकर आएंगे तथा गांवों में जागरूकता अभियान भी संचालित करेंगे।
इनका भी लिया जा रहा सहयोग
संस्था संचालक श्री डामोर ने आगे बताया कि टीकाकरण महा-अभियान को सफल बनाने हेतु इन 25 गावांे में संस्था के 15 कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर काम कर रहे है। गांवांे में कार्यरत आशा, एएनएम, होमगार्ड, कोटवार आदि अन्य कार्यकर्ताओं से भी सहयोग लेकर टीकाकरण सेशन हेतु संसाधनों का भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें