गुड मार्निग क्लब ने वीर जांबाज सीडीएस बिपिन रावत सहित समस्त पुण्य आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा जन-जागरण हेतु निकाली गई प्रभात फैरी, 13 दिसंबर को काशी में होगा वर्चुअल कार्यक्रम
यह रहे उपस्थित
उक्त रैली में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश राय, भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी एवं लालाभाई गुंडिया, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल पदाधिकारी किशोर भाबोर, अजय अमरू डामोर, कार्यालय मंत्री राजेश मेहता, युवा नेता भूपेश सिंगोड़ आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कंग्रेस के कई कार्यकर्ताओ ने भाजपा कि सदस्यता ग्रहण कि
राणापुर के ग्राम पाडलवा में अवैध धर्मांतरण करवाने वाले 6 आरोपियों की जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने की खारिज, माननीय न्यायालय ने माना गंभीर अपराध, विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) सहित अन्य हिंदू संगठनों ने माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया
झाबुआ। जिले के राणापुर के ग्राम पाडलवा में एक चर्च के फादर एवं उसकी पत्नी तथा अन्य 4 लोगों द्वारा मिलकर गांव के ही एक परिवार को प्रलोभन देकर उनका अवैध रूप से धर्मांतरण करवाया जा रहा था। जिसकी रिपोर्ट परिवारजनों की ओर से पुलिस थाना राणापुर पर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद अवैध धर्मांतरण करवाने वाले फादर एवं उसकी पत्नी सहित चार अन्य आरोपियों पर पुलिस थाना राणापुर पर धर्मांतरण करवाने पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामला दर्ज किया गया। इसी बीच 8 दिसंबर बुधवार को जिला न्यायालय में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल अबरार के सम्मुख आरोपीगणों द्वारा जमानत हेतु अर्जी लगाई गई। जिसे माननीय न्यायालय ने इसे गंभीर श्रेणी का अपराध मानते हुए आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। माननीय न्यायालय के इस निर्णय का विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल सहित समस्त हिंदू संगठनों ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। पूरा मामला इस प्रकार है कि विगत 5 दिसंबर को मोगा पिता हुकमा वसुनिया उम्र 70 वर्ष निवासी पाडलवा द्वारा पुलिस थाना राणापुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि ग्राम पाडलवा में चर्च के फादर रमेश वसुनिया एवं उसकी पत्नी कमतू वसुनिया तथा अन्य अदिया वसुनिया, रमा डामोर, साझु पति झीतरा, श्यामा वसुनिया आदि द्वारा उन्हें अपने घर पर बनाई गई चर्च में बुलवाया गया। बाद उन पर पानी छिटक कर प्रलोभन दिया गया कि यदि आप ईसाई धर्म अंगीकार करोगे तो आपको हर महीने ₹1000, मोटरसाइकिल और आपका फ्री इलाज होगा। जिस पर फरियादी मोगा वसुनिया द्वारा आपत्ति लेते हुए बाद इसकी के एफआईआर पुलिस थाना राणापुर में दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामला जिला न्यायालय ने प्रस्तुत किया गया। इस बीच 8 दिसंबर बुधवार को आरोपीगणों की ओर से जमानत के लिए जिला न्यायाधीश के सम्मुख अर्जी लगाई। माननीय जिला न्यायाधीश ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों द्वारा संभवत पुनः धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित करने के चलते समस्त आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए। फरियादी मोगा वसुनिया की ओर से प्रकरण की पैरवी युवा अभिभाषक नरेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा की जा रही है।
माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत
- हम माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है, यदि उक्त आरोपियों की जमानत हो जाती, तो उनके हौसले फिर से बुलंद होने से वह फिर से अवैध धर्मांतरण एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने लग जाते, हम इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे न्याय संगत मानते हैं। आजाद प्रेमसिंह, संरक्षक आदिवासी समाज सुधारक समिति एवं विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) जिला झाबुआ।
बॉक्सिंग एकेडमी झाबुआ की खिलाड़ी रक्षा पाटीदार का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, दी गई शुभकामनाएं
सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के छवद.।जजंदकंदज के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया
झाबुआ,। अपर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के छवद.।जजंदकंदज के संबंध में श्री जगदीश, प्रभारी तहसीलदार-पेटलावद, श्री अमित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत-पेटलावद, श्री रामचन्द्र हालू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत-थांदला, डॉ. मुन्नालाल चोपड़ा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-पेटलावद, डॉ. अनिल राठौर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-थांदला, डॉ. शेलेक्सी वर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-मेघनगर, डॉ. शैलेश बबेरिया, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-रामा, डॉ. बी.एस.डावर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-झाबुआ, डॉ.भारत सिंह बघेल, सिविल सर्जन-जिला चिकित्सालय, श्री भारत सिंह टांक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद-थांदला, श्री संजय पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी-झाबुआ, श्री आनन्द कुमार चंगोड, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी-पेटलावद, सुश्री रेखा मेडा, कनिष्ठ यंत्री, एम.पी.ई.बी.-काकनवानी, श्री श्रवण पारगी, कनिष्ठ यंत्री एम.पी.ई.बी.-झाबुआ एवं श्री राजू सिंह बघेल, कनिष्ठ यंत्री, एम.पी.ई.बी.-मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया। अपर कलेक्टर, जिला झाबुआ द्वारा सूचित किया जाता है कि सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल राज्य शासन के विभिन्न विभागों के होने वाली अनियमितता/लापरवाही के निराकरण के रूप में विकसित होकर सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित है। आम नागरिकों के प्रति शासकीय कार्यालयों की जवाबदेही को सुनिश्चित करने हेतु 181 पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाईन नागरिक शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने को अनिवार्य किया गया है। जिला प्रबंधक, लाक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार आपके कार्यालय की ऑनलाईन प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण नहीं करने से अनावश्यक उच्च स्तर पर अंतरित हुई। आपके द्वारा उक्त अनदेखी से जिलेवार मासिक जारी ग्रेडिंग में अवनति दर्ज हुई है, जो कि सी.एम. हेल्पलाईन के जारी निर्देशों के प्रतिकूल है। अतएव उक्त संबंध में क्यों ना आपके विरूद्ध प्रति शिकायत नॉन-अटेंडेंट रहने पर 1000/- का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाये अथवा 07 दिवस का वेतन कटोत्रा किया जाकर उक्त लापरवाही आपकी गोपनीय चरित्रावली मे इन्द्राज की जावे। अतः उपरोक्तानुसार आप अपना जवाब 03 दीवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील तक जिला स्तर पर जिला कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड कार्यालयों में ‘‘जनसुनवाई‘‘ बंद रहेगीं
झाबुआ। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ जिले के प्रथम चरण में पेटलावद विकासखण्ड एवं द्वितीय चरण थांदला-मेघनगर विकासखण्ड व तृतीय चरण में झाबुआ-रामा-राणापुर विकासखण्डों में निर्वाचन होना है। निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने से झाबुआ जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। अतः त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील तक जिला स्तर पर जिला कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड कार्यालयों में ‘‘जनसुनवाई‘‘ बंद रहेगीं। शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ‘‘जनसुनवाई‘‘ पूर्व की भांति प्रारंभ रहेगीं, इस दौरान कार्यालय प्रमुख/नगरपालिका अधिकारी/मुख्य नगर परिषद् अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के नियम/निर्देशों का पालन करना होगा।
जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को होगी
झाबुआ,। जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “संकल्प: प्रयास एक बेहतर भविष्य का“ के तहत् निशुल्क कक्षाएं दी जाऐगी। जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 (षनिवार) प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10ः30 बजे से प्रातः 10ः55 बजे तक होगी। प्राप्त आवेदन के अनुसार रोल नम्बर जारी कर दिये गये हैं। रोल नम्बर की सूची शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ/व्हाट्स एप ग्रुप पर देख सकते हैं। परीक्षार्थियों हेतु निर्देष दिए गए है कि वे अपना आई-डी. प्रुफ के लिए आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/ड्राईविंग लायसेंस/पेनकार्ड आदि में 01 लाना अनिवार्य होगा, परीक्षा में केवल काले बाल पेन का ही उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ मोबाईल फोन/अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस/लिखा हुआ कागज/पुस्तक/टीप आदि वस्तुऐं लेकर अनुचित साधन माना जाऐगा व परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों का प्रयोग सर्वथा वर्जित है।
जिले के युवाओं को यूपीएससी/एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी
झाबुआ,। जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “संकल्प प्रयास एक बेहतर भविष्य का“ के तहत् निःशुल्क कक्षाएं दी जाएगी । सिविल सेवा कॅरियर गाईडेंस (मार्गदर्शन) निःशुल्क कक्षा जिला झाबुआ (म0प्र0) संकल्प निःशुल्क कक्षा के लिए दिनांक 30 नवंबर 2021 तक पंजीयन कार्य ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त किये गये हैं । प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 शनिवार समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी । परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 10ः55 बजे तक संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा के मार्गदशन में निःशुल्क कक्षा के सफल संचालन किया जाऐगा एवं प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक डॉ. कुंवरसिंह चौहान, सह संयोजक प्रो. धूलसिंह खरत, सदस्य डॉ. राजू बघेल, प्रो. पंकज कुमार बारिया, डॉ. राज चंदेलकर, प्रो. मुकेश बघेल। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मैरिट सूची के अनुसार 80 विद्यार्थियों का बैच बनाकर निःशुल्क कोचिंग दी जाऐगी।
विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की तिथि निर्धारित
झाबुआ, । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार द्वारा विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें दिनांक 9 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय राणापुर में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय रामा में प्रातः 11ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय झाबुआ में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 16 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय थांदला में प्रातः 11ः30 पर आयोजित होगी दिनांक 16 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 17 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय पेटलावाद में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी इस संबंध में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद् एवं समस्त बैंकर्स को सुचना एवं एजेंडा की प्रति भेज दी गयी है।
पंचायत निर्वाचन एवं टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सघन भ्रमण किया गया
शत प्रतिशत प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज पूर्ण करने के संबंध में बैठक आयोजित
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शत प्रतिशत प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज पूर्ण करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमंे अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभय सिंह खराडी, अति. मु. का. अ. जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस. चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहूल गणावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए 57 हजार का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्ध 18,753 का ही टीकाकरण किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं इसके लिए जो भी जिम्मेदार ह,ै उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । आगामी दिवस में भी सतत् टीकाकरण किया जाएगा। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण भी किया जाएगा। आगामी दिनों में आयुक्त महोदय का भी भ्रमण कार्यक्रम है। आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए। कोविड-19 के संक्रमण से जिनकी मृत्यु हुई है उनके वारिसान को शत प्रतिशत अनुग्रह राशि का वितरण हो जाए। आगामी दिवस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पूनः समीक्षा होगी। जिसमें प्रतिदिन का जो लक्ष्य दिया गया था, उस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
अभाविप ने शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में की कार्यकारिणी की घोषणा, अध्यक्ष बद्दी मेड़ा एवं मंत्री ईषा चौहान मनोनीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें