झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 दिसंबर

कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीति करने पर आक्रोशित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने बस स्टेंड चौराहे पर फूंका दिग्विजयसिंह, कमलनाथ और विवेक तन्खा का पुतला

  • पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत चुनाव होने की मांग बुलंद की

jhabua news
झाबुआ। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा भाजपा मंडलों के सहयोग से संपूर्ण प्रदेश में 22 दिसंबर, बुधवार को प्रत्येक मंडल स्तरों पर पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया। इसी क्रम में झाबुआ शहर में भी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला इकाई ने भाजपा मंडल झाबुआ के विशेष सहयोग से बुधवार दोपहर 1 बजे स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद सदस्य विवेक तन्खा का जमकर विरोधी नारेबाजी के साथ पुतला जलाया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आरोप लगाया गया कि मप्र में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस थोथी और दिखावे राजनीति कर रहीं हैै। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्णय का स्वागत करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा मांग करता है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा के अल्पसंख्क मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष ईरशाद कुरैशी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, भायजुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, भाजपा मीडिया सेल विभाग के जिला संयोजक जितेन्द्र जैन, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा राजूभाई, किशोर भाबोर, अमित शर्मा, अजय अमरू डामोर, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष झाबुआ दीपेश बबलू सकलेचा, पूर्व मंडल महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, महेश वर्मा, युवा भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़, कल्याणसिंह डामोर, शैलेष बिट्टू सिंगार, कन्हैया लाखेरी, युवा कार्यकर्ता मयूर पंवार, नयन टवली, स्वीट गोस्वामी, थावरिया अमलियार, रमण कनेश अदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए तीन अलग-अलग पुतले दिग्विजयसिंह, कमलनाथ एवं विवेक तन्खा का पुतला जलाकर उन पर जूते और लात घुंसे बरसाए गए।


ओबीसी आरक्षण बिना चुनाव संभव नहीं

इस दौरान अपने उद्बोधन में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने कहा कि कांग्रेस मप्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर थोथी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विधानसभा की कार्रवाई के दौरान घोषणा की है कि प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होंगे, इसके लिए वह माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने से नहीं चूकेंगे। मप्र सरकार हर वर्ग के विकास और उत्थान की सोचती है। वहीं कांग्रेस में पक्षपात एवं गुटिय राजनीति होती है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा ने कहा कि आज प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश मंे मंडल स्तरों पर कांग्रेस का दलगत राजनीति का पुतला जलाया गया है, यदि कांग्रेस अभी भी बाज नहीं आई, तो पिछड़ा वर्ग मोर्चा इससे भी उम्र विरोध प्रदर्शन करने से नहीं चूकेंगा। भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने कहा कि चुनाव में आरक्षण को लेकर राजनीति करना, कांग्रेस की ओछी मानसिकता को उजागर करता है। भाजपा में ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ की परंपरा रहीं है, जो अनवरत चलती रहेगी।


मप्र में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त होने से पिछड़ा वर्ग के 70 हजार पद होंगे प्रभावित -ः वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार

  • पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करना कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है -ः विजय चौहान
  • यदि कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज नहीं आई, तो पिछड़ा वर्ग मोर्चा कांग्रेस नेताआंे के घर जाकर उनका घेराव करेगा -ः सोनू विश्वकर्मा
  • भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारवार्ता का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मप्र मंें त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर जा रहीं थोथी एवं दलगत राजनीति के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से 22 दिसंबर, बुधवार दोपहर 3 बजे से भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने को कांग्रेस की साजिश करार देते हुए चेतावनी स्वरूप कहा कि कांग्रेस नेता दलगत और गुटीय राजनीति करने से बाज आए, अन्यथा भाजपा उनका घरों पर जाकरघेराव करेगी। पत्रकारवार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि भाजपा माननीय सर्वोच्च न्यायलय और उनके आदेश का सम्मान करती है, किन्तु जिन परिस्थितियों में यह आदेश हुआ है, उसके विषय में प्रदेश की जनता को ज्ञात होना अत्यंत आवश्यक है। जिस प्रकरण में ओबीसी आरक्षित पदों पर चुनाव रोका गया है, उसकी पैरवी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने की है। जिसमें उन्होंने माननीय न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया। पंचायत चुनाव से संबंधित एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय में मनमोहन नागर द्वारा भी प्रस्तुत की गई थी, जिसकी सुनवाते करते हुए हुए माननीय उच्च न्यायालय ने विगत 15 दिसंबर के प्रकरण में जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में सुनवाई के लिए नियत किया था, किन्तु उक्त आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय मंें चुनौती दी गई और प्रकरण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने पैरवी की। जिसमें उन्होंने माननीय न्यायालय को गुमराह करते हुए पिछड़ा वर्ग की सीटों पर जो आरक्षण मप्र की भाजपा सरकार ने दिया था, उस पर रोक लगवा दी गई। भाजपा नेता श्री भावसार ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही पिछड़ा वर्ग के लोगांे को छलने का काम किया है, न्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, जबकि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए कटिबद्ध होकर सोचती है।


पूरे प्रदेश में 70 हजार पद होंगे प्रभावित

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय चौहान ने बताया कि कांगेस पार्टी और विवेक तन्खा के इस कदम से पूरे प्रदेश मंे पिछड़ा वर्ग में रोष व्याप्त है, क्योकि इससे पंचायत और नगरीय निकाय के लिए आरक्षित पिछड़ा वर्ग के करीब 70 हजार पद प्रभावित हुए है। जिनमें जिला पंचायत के 155, जनपद पंचायत के 1273, संरपच के 4 हजार 58 एवं पंच के 64 हजार 353 पद सम्मिलित है, जो सरासर पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय होगा। विवेक तन्खा द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का भी कोई औचित्य नहीं है, क्योकि यह बात ऑन रेकार्ड है कि उपरोक्त प्रकरण, जिसमें यह आदेश हुआ है, उसकी पैरवी स्वयं कांग्रेस के विवेक तन्खा ने की है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा ने कहा कि कमलनाथ कहते है कि भाजपा सरकार एसएलपी दायर करे, शायद कमलनाथ को यह नहीं मालूम कि आंतरिक आदेश के लिए एसएलपी नहीं रिव्यू पीटिशन दायर होती है। जिसे विवेक तन्खा को फाईल करना चाहिए।


कांग्रेस नेताओं के घरों का होगा घेराव

अंत में भाजपा का पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा चेतावनी स्वरूप कहा गया कि यदि कांग्रेस दलगत और वर्ग विरोधी राजनीति से बाज नहीं आई, तो पिछड़़ा वर्ग मोर्चा संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के घर के बाहर विरोध प्रदर्शनकरेगा। पत्रकारवार्ता का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने किया। अंत में आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय चौहान ने माना।


रोटरी कम्बल बैंक का शुभारम्भ - नगर परिषद ने भी बनाया कम्बल बैंक, अंचल में कोई भी ठंड से ठिठुरते हुए न मरे - कलेक्टर


jhabua news
थांदला। शीत लहर से नगर व ग्रामीण अंचल की गरीब निराश्रित जनता को बचाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर निरन्तर प्रयासरत है। उनके आग्रह पर झाबुआ जिलें में समाजसेवी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगठन रोटरी क्लब (मण्डल 3040) निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी तारतम्य में थांदला सिविल अस्पताल में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा समाजसेवी दिनेश सौलंकी, अलीहुसैन नाकेदार, सचिन सौलंकी व राजेन्द्र व्होरा, रोटरी अध्यक्ष नीरज सौलंकी व संयोजक पवन नाहर द्वारा फीता काटकर रोटरी कम्बल बैंक का शुभारम्भ किया गया। जानकारी देते हुए सचिव रोटेरियन पंकज चौरड़िया ने बताया कि जिला कलेक्टर ने रोटरी क्लब से निराश्रित लोगों के लिए रेन बसेरा व शीत लहर में ठंड से बचाव के लिए आग्रह किया गया था जिस पर क्लब सदस्यों ने तुरंत कम्बल की व्यवस्था कर इसे प्रारम्भ किया गया। क्षेत्र की जनता जिसे भी कम्बल की जरूरत होगी वह क्लब सदस्य से अथवा 9424567444 पर कॉल कर इसे प्राप्त कर सकेगी। वही नगर परिषद सीएमओ बीएस टांक द्वारा भी कम्बल बैंक की स्थापना की गई है जो रोजाना रात्रि में ठंड से ठिठुरते व्यक्तियों को कम्बल ओढ़ने का कार्य करेगी। परिषद द्वारा नोडल अधिकारी बनाये गए स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर ने बताया कि कम्बल बैंक के प्रारंभिक चरण में फुटपाथ व अन्य खानाबदोश व्यक्तियों तक कम्बल पहुँचाये जा रहे है वही 7987110879 नम्बर पर कॉल कर जिन्हें कम्बल की आवश्यकता होगी उसे प्रदान किये जायेंगे। इसी दरमियान थांदला सिविल अस्पताल के प्रसूतिगृह की महिलाओं को प्रारंभिक चरण में कम्बल उपलब्ध करवाए गए। कम्बल बैंक शुभारम्भ अवसर पर थांदला एसडीएम अनिल भाना, पीआरओ सुधीरसिंह कुशवाह, बीएमओ डॉ अनिल राठौर, रोटरी क्लब के नीरज सौलंकी, पंकज चौरड़िया, पवन नाहर, राजेन्द्र व्होरा, हुसैनी बोहरा, प्रणव परमार, उमेश गवली, बुरहान कल्यानपुरावाला, मुर्तुजा नूरुद्दीन, मुस्तुफा मुफद्दल, प्रतीक तलेरा, भारतीय प्रेस आयोग के प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, वरिष्ठ पत्रकार राजू धानक, अक्षय भट्ट, कादर शेख, जमील खान, शहादत खान, धर्मेंद्र पंचाल, विवेक व्यास, मनीष अहिरवार, मुकेश भट्ट आदि रोटरी सदस्य, नगर परिषद कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के सदस्य उपस्थित थे।


जिलेभर में गांव हो रहे खाली, बारिश के बाद शीत़ ऋतु मंे ग्रामीण कर रहे पलायन, आगामी पंचायत चुनाव में मतदान के साथ बाजारों की रौनक पर भी पड़ेगा असर


jhabua news
झाबुआ। आदिवासी बाहुल जिले में पलायन खत्म होने का नहीं ले रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे यह परंपरा वर्षों से चली आ रहीं है। प्रतिवर्ष जिलेभर से हजारांे की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष अपने परिवार के साथ काम के लिए गुजरात एवं राजस्थान के बड़े शहरों की ओर कुच कर जाते है। पलायन रोकने के लिए पिछले लंबे समय से शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे धरातल स्थल पर महज खोखले ही साबित हुए है। जिसके चलते अब एक बार पुनः जिलेभर के ग्रामीण अंचलांे से पलायन का क्रम आरंभ हो गया है। विगत एक माह से वर्षाकाल में खरीफ सीजन के बाद अब शीतकाल में रबि सीजन में ग्रामीणजन काम की तलाश में गुजरात और राजस्थान के बड़े शहरों की ओर जाते हुए दिखाई पड़ रहे है। जिले के रेल्वे स्टेशनों, बस स्टेडों पर इनकी भीड़ देखी जा सकती है। ग्रामीण स्वयं तो पलायन कर रहे है। साथ मेंअपने बच्चों को भी ले जा रहे है। जिससे उनका भविष्य भी अंधकारमय होगा। वह शिक्षा से वंचित रहने के साथ शोषण का भी शिकार होंगे।


गुजरात एवं राजस्थान में काम करने पर मिलता है अच्छा पैसा

झाबुआ के बस स्टेंड से गुजरात के राजकोट जा रहे ग्रामीण दंपति वसना एवं रमिला सिंगाड़ से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि गुजरात और राजस्थान में काम करने पर उन्हें अच्छा पैसा मिलता है और रहने तथा भोजन की व्यवस्था भी कंपनी के ठेकेदार की ओर से की जाती है। वहीं जिले में वर्तमान में योजनाएं ठप्प पड़ी होने से ना तो काम मिल रहा है और ना ही समय पर मजूदरी मिलती है। ऐसे में रोजगार के लिए गुजरात और राजस्थान जाना मजबूरी है।


होते है गंभीर बिमारियों का शिकार

पलायन पर जाने वाले अधिकांशतः ग्रामीणजन गुजरात और राजस्थान में जहरीली और सीमेंट फेक्ट्रियों में कार्य करने से वह एवं उनके बच्चें भी तरह-तरह की बिमारियों का शिकार हो जाते है। जिसमंे मुख्य रूप से पत्थर, गिटटी आदि तोड़ने से सांस संबंधी बिमारियों, टीबी और कुपोषण के साथ जहरीली फेक्ट्रीयों में कार्य करने से कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है। इस तरह के ऑकड़ों में जिले में तेजी से वृद्धि हुई है। इन पर अंकुश लगाने के शासन-प्रशासन को चाहिए कि वह बारह मासी ग्रामीणों को उनके गांव में ही पर्याप्त काम देनेे के साथ समय पर मजदूरी भी दी जाए। साथ ही इस कार्य में बिचौलियों, दलालों और भ्रष्टाचारियों की भूमिका को भी पूरी तरह समाप्त किया जाए।


पंचायत चुनाव पर पड़ेगा असर

चूंकि वर्तमान में ग्रामीणों का तेजी से पलायन होने वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों मंे पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव होने से निश्चित ही इसका असर मतदान पर पड़ना है। एक तरफ ग्रामीणों को कोरोना की तीसरी लहर का भय सता रहा है, तो ऐसे में पेट भरने के लिए उनका पलायन करने को भी विवश है। इसके चलते इस बार पंचायत चुनाव मंे वोटिंग प्रतिशत कम रहने के साथ इसका सीधा असर बाजारांे में रौनक और व्यापारियों के व्यवसाय पर भी पड़ेगा। दिसंबर एवं जनवरी माह में पलायन का दौर सत्त चलने के बाद संभवतः कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप ग्रीष्माकाल में नहीं रहता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में विवाहों का दौर आरंभ होने से ग्रामीण बाहर शहरों में मजदूरी कर पुनः अपने गांव लौटेंगे।


झाबुआ के कैथोलिक चर्च परिसर मंे बनाई जा रहीं क्रिसमस की सुंदर झांकी, अंतिम रूप दिया जा रहा, कैथोलिक मिशन स्कूल में प्रस्तुति के लिए नृत्य की चल रहीं रिर्हसल


jhabua news
झाबुआ। क्रिसमस 24 दिसंबर, शुक्रवार को है। इसको लेकर स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में बालक येशूजी की सुंदर झांकी का निर्माण किया जा रहा है। यह झांकी 23 दिसंबर, गुरूवार रात तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही चर्च परिसर में कैथोलिक मिशन स्कूल के होने वाले प्रोग्राम के लिए नृत्य का भी पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जानकारी देते हुए कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के पीआरओ फा. रॉकी शाह ने बताया कि इस बार शासन-प्रशासन के कोविड के नियमों का पालन करते हुए एवं पंचायत चुनाव के तहत लगी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम किए जाएंगे। कैथोलिक चर्च परिसर में नव-निर्मित हो रहीं चर्च के समीप बालक येशूजी की झांकी बनाने का कार्य डायोसिस से जुड़े युवाओं द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। पीआरओ फा. रॉकी शाह ने आगे बताया कि इस झांकी में बालक येशूजी के जन्म से लेकर वर्तमान दौर तक का वृतांत रहेगा। यह झांकी 23 दिसंबर रात तक बनकर तैयार हो जाएगी।


24 दिसंबर को मनाया जाएगा प्रभु का जन्मोत्सव

24 दिसंबर रात 12 बजे से प्रभु येशू का जन्मोत्सव मनाते हुए विशेष प्रार्थना सभा और प्रभु संदेश के साथ प्रसादी वितरण होगा। जिसमें समाजजन उपस्थित रहेंगे। समीप कैथोलिक मिशन स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम रखे गए है। जिसको लेकर 22 दिसंबर, बुधवार को स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य का पूर्वाभ्यास किया गया। फा. रॉकी शाह के अनुसार पूरा कार्यक्रम सादगी और सौहाद्रतापूर्ण वातावरण में संपन्न होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस मिलन समारोह रहेगा।


अनुमति के बाद भी जिला प्रषासन और नगरपालिका का सहयोग नहीं मिलने से अपने घर को लौटे मेला आयोजक, आयसर और ट्रकों में झूले-चकरी का सामान लेकर आए लोग पुनः राजस्थान लौटे


झाबुआ। क्रिसमस पर लगने वाले 7 दिवसीय मेले को लेकर इस बार अत्यधिक असंमंजस की स्थिति बनी रहीं। मेले के आयोजक और झूले-चकरी लगवाने वाले ठेकेदार के पास अनुमति होने के बाद भी जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने और तमाम विरोधो के चलते आखिरकार मेला आयोजकों को मेला निरस्त कर अपने घरों की ओर प्रस्थान करना पड़ा। मेला आयोजकों एवं ठेकेदार के अनुसार हमारे द्वारा एसडीएम महोदय से अनुमति लेने एवं नगरपालिका परिषद् से राशि देकर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान की एनओसी लेने के बाद भी उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन द्वारा यहां मेला लगाने से मना कर दिया गया। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं करने एवं तमाम विरोधो के बीच आखिकर उन्होंने मेला निरस्त किया। 21 दिसंबर, मंगलवार रात ही राजस्थान से झूले-चकरी और अन्य सामग्री ट्रकों और आयसरों में लेकर आए 10-12 लोग सामग्रीयां लेकर वापस चले गए। वह पिछले एक सप्ताह से दिलीप क्लब प्रांगण में कड़कड़ाती ठंड में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी सुध लेने की बजाय उपेक्षा के चलते अततः उन्हें निराश होकर ही लौटना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अत्यधिक नाराजगी भी व्यक्त की।


जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षा “संकल्प: प्रयास एक बेहतर भविष्य का“ के तहत् निशुल्क कक्षाओं के इन्ट्रेस इक्जाम (प्रवेष परीक्षा) के परिणाम घोषित

       

झाबुआ। झाबुआ जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “ संकल्प: प्रयास एक बेहतर भविष्य का “ के तहत् निशुल्क कक्षाऐं युवा दिवस के षुभ अवसर पर 12 जनवरी 2022 से प्रारंभ की जायेगी । दिसम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों के लिए एक ओरिऐंटेषन कोर्स किया जाना है ।  जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 (षनिवार) प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित की गयी । 506 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 424 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुवे। जिसमें 82 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थि रहे। प्रवेष परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को घोषित किया गया । प्रवेष परीक्षा का परिणाम की सूची शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ/व्हाट्स अप ग्रुप पर देख सकते हैं। सर्वोच्च अंक 46 रहा है। कट ऑफ अंक 31 रहा है। मेरिट सूची के अनुसार 93 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया गया है। जिन विद्यार्थियों ने 30 अंक प्राप्त किये हैं वे प्रतिक्षा सूची में रहेंगें। 24 विद्यार्थियों की एक प्रतिक्षा सूची तैयार की गयी। संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा एवं डॉ. एस.सी. जैन के मार्गदर्षन में निःषुल्क कक्षा का प्रवेष परीक्षा का सफल संचालन किया गया एवं प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक डॉ. कुंवरसिंह चौहान, सह संयोजक प्रो. धूलसिंह खरत, सदस्य डॉ. राजू बघेल, प्रो. पंकज कुमार बारिया, डॉ. राज चंदेलकर, प्रो. मुकेष बघेल।


त्रि-ंस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 मे मतदान दलो के परिवहन एंव अन्य विविध कार्यो हेतू शासकीय वाहनों की अपडेट सूची यथाशीघ्र भू-अभिलेख एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/परिवहन झाबुआ को उपलब्ध कराएं


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ के आदेशानुसार त्रि-ंस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 मे मतदान दलो के परिवहन एंव अन्य विविध कार्यो हेतू शासकीय वाहनों की बहूतायत में आवश्यकता होगी। इसलिए शासकीय वाहनों ;बस, मिनी बस, इनोवा, तूफान, बोलेरो, जीप आदिद्ध की अपडेट सूची यथाशीघ्र भू-अभिलेख एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/परिवहन झाबुआ को उपलब्ध कराने का कष्ट करे ताकि आवश्यकतानुसार इनका अधिग्रहण किया जा सके ।


युवा उत्सव सत्र 2021-22, तीन दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न


झाबुआ,। शहीद चन्द्रषेखर आजाद, शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव सत्र 2021-22 तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 20 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किये गए। युवा उत्सव में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक, सांगीतिक, साहित्यिक एंव रूपांकन गतिविधियों के प्रति अपनी अभीरूचि के अनुसार आयोजित कार्यक्रम  एकल गायन, वाद-विवाद, परिचर्चा, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, रांगोली, प्रष्नमंच में सहभागिता की । युवा उत्सव प्रभारी डॉ0 प्रदीप कटारा ने बताया कि ” 75 आजादी के अमृत महोत्सव ” अंतर्गत निर्धारित महत्वपूर्ण विषय जैसे - 2047 में मेरा मध्यप्रदेष की परिकल्पना, प्रदेष के ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारीयों, शहिदो, रणबांकुरे, वीरागनाओं तथा स्वतंत्रता संघर्ष मे स्थानीय क्षेत्र विषेष की भूमिका कों प्राथमिकता के आधार पर आयोजन सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना सोलंकी, प्रषासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के आथित्य में कार्यक्रम आयोजित किये गए। महाविद्यालय के प्रो.जे.एस.भूरिया, प्रो. आर.एस. अजनार, प्रो. पी.एस. डावर, डॉ. उषा पोरवाल, डॉ.एस.एस.चौहान, डॉ.लोहारसिंह ब्राहमणे,डॉ.राजेन्द्रपरमार,डॉ.राजूबघेल,प्रो.मुकामसिंह चौहान, प्रो. दिलीप राठौड एंव बडी संख्या मे छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


स्टेंडिंग कमेटी की बैठक दिनाक 23 दिसम्बर 2021 को सायं 05ः00 बजे


झाबुआ, । अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी स्था ़निर्वा ़जिला झाबुआ द्वारा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक दिनाक 23 दिसम्बर 2021 को सायं 05ः00 बजे कलेक्टरेट कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जावेगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अधिकारी,जिला पंचायत झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी कृपया बैठक में नियत दिनांक को समय पर उपस्थित रहने का कष्ट करे ।


24 दिसम्बर 2021 को सूशासन दिवस मनाया जायेगा

 

झाबुआ,। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर 2021 को सूशासन दिवस मनाया जायेगा । समस्त शासकीय कार्यालयांे में सुशासन दिवस पर शासकीय अधिकारी/कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को सुशासन की शपथ लेगें ।


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस दिनांक 24 दिसम्बर 2021

 

झाबुआ,। अपर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के पत्र द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट मा वि झाबुआ के परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए नापतौल, ऑयल कंपनी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, विघुत कंपनी, खाद्य विभाग आदि की प्रदशनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत जोडे गये नवीन प्रावधानों से अवगत कराया जाना है। अतः कृपया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार- प्रसार के तहत प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें।

 

कंबल बैंक-कलेक्टर झाबुआ के अभिनव पहल, आज पेटलावद, थांदला, मेघनगर में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा शुभारंभ किया

 

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा सिविल अस्पताल पेटलावद, सिविल अस्पताल थांदला, सिविल अस्पताल मेघनगर में आज कंबल बैंक का शुभारंभ किया गया। शीत ऋतु को देखते हुए जिले में लगभग सभी जगह जहां पर रोटरी क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं जो जनभागीदारी के माध्यम से इस कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए आगे आए है, उन लोगों के लिए जो अस्पताल के निकट, बस स्टैंड के सराय में रात्रि बिताते हैं। उनके कष्टों को हम सभी समझ सकते हैं, उन्हें राहत देने के लिए कंबल बैंक की स्थापना की गई हैं। श्री मिश्रा की इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ अच्छा कर सके। जो लोग अस्पताल के निकट बस स्टेशन मैं रात गुजारते हैं, उन्हें रात्रि में कंबल, इस बैंक से प्राप्त हो जाए एवं ठंड से राहत का अनुभव करें। इसके अतिरिक्त यहां पर अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। जो लोग बाहर  रात गुजारते हैं, उन्हें यह सुविधा के लिए आमंत्रित कर कंबल दिया जाएगा। कंबल  आप रात्रि में ले जा सकेंगे एवं कंबल सुबह वापस जमा कर दें। जिसे आवश्यक हो तत्काल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सायं लगभग 6ः00 बजे शहर में भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कहां की लाइट बंद है। तत्काल सुधारने के लिए टीम को भेजा जाए। अंधेरे में अपराध ज्यादा पनपते हैं। इसे गंभीरता से लिया जाए। कंबल बैंक सिविल अस्पताल पेटलावद, सिविल अस्पताल थांदला, सिविल अस्पताल मेघनगर एवं पेटलावद बस स्टेशन की सराय में खोला गया है,जो रोटरी क्लब और नगरपालिका के संयुक्त भागीदारी से किया जाएगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति, सी. एम. ओ. एवं बी. एम. ओ. पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर एवं नगरपालिका अध्यक्ष पेटलावद श्री मनोहर भटेवरा, रोटरी क्लब पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर के सभी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।   

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया


झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा कार्यालय आदेश दिनांक 22 दिसम्बर से श्री कन्हैयालाल डोमेशा तत्कालिन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नौगावा नगला (वर्तमान में ग्राम पंचायत परवलिया) जनपद पंचायत थांदला को अनियमितता के संबंध में कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया था, जिसका उत्तर समाधान कारक नहीं होने से मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम-2011 की कण्डिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय संस्थित की गई है। निलंबन की अवधी में श्री डोमेशा का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी थांदला, मेघनगर अनुभाग में निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया

  

झाबुआ । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021-22 के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता झाबुआ द्वारा रिटर्निंग अधिकारी थांदला, मेघनगर अनुभाग में निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी अनुभाग थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी अनुभाग मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति उपस्थित थे। श्री गुप्ता  का मोबाइल नंबर - 94250 57333 है। पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रेक्षक महोदय से कोई भी व्यक्ति प्रातः 9 से 10 बजे सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 3 में मिल सकता है। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सुर्यवंशी एस.डी.ओ. पी.एच.ई. झाबुआ जिनका मोबाईल नंबर 8839147006 है।

कोई टिप्पणी नहीं: