चेन्नई, एक दिसंबर, मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष तथा अभिनेता कमल हासन 'हल्के' कोविड -19 से पूरी तरह से उबर गए हैं और वह जल्द ही 'तंदुरुस्त' होकर अपनी दिनचर्या फिर से शुरू कर देंगे। हासन का इलाज करने वाले एक अस्पताल ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर (एसआरएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन का हल्के कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया गया और 'वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन उन्हें तीन दिसंबर तक पृथक रहने की सलाह दी गई है। वह जल्द ही तंदुरुस्त होकर चार दिसंबर से अपनी दिनचर्या शुरू कर देंगे।' हासन ने 22 नवंबर को कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें उसी दिन एसआरएमसी में भर्ती कराया गया था। उन्होंने उस दिन ट्वीट किया था, 'यूएसए से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई। जब मैंने जांच कराई तो कोरोनो वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मैंने खुद को अस्पताल में अलग कर लिया है। सभी को कोविड-19 से सावधान रहना चाहिए।'
बुधवार, 1 दिसंबर 2021
कोविड-19 से पूरी तरह उबरे कमल हासन : अस्पताल
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें