नयी दिल्ली 07 दिसम्बर, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि आंदोलन समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर बुधवार की बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सरकार से एक लिखित मसौदा प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की है। सिंघु बॉर्डर पर एसकेएम की बैठक में किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव पर रचनात्मक चर्चा की। मोर्चा सरकार के प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर और स्पष्टीकरण मांगेगा और आगे की चर्चा के लिए बुधवार को दोपहर 2 बजे फिर से बैठक करेगा। मोर्चा को सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है। मोर्चा ने कहा कि केंद्र की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव के मसौदे पर पूरी तरह सहमति नहीं बनी है। एमएसपी पर कमेटी को लेकर कुछ आपत्ति है। आंदोलन वापसी की शर्त पर भी एतराज है। आंदोलन वापसी पर ही केस वापस लेने की बात की गई है। हम सरकार की शर्त मानने को तैयार नहीं हैं। एसकेएम ने कहा कि आंदोलन की वापसी पर बुधवार को दोपहर दो बजे होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा। मोर्चा ने कहा कि आंदोलन में 700 से अधिक किसानों ने जान गंवाई है जिनके लिए पंजाब सरकार ने पाँच लाख रुपये मुआवजा और परिवार में एक को सरकारी नौकरी की बात की है। यही मॉडल केंद्र सरकार को भी लागू करना चाहिए। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की घोषणा कर दी थी और सत्र के पहले दिन इन कानूनों को रद्द करने का बिल संसद से पास हो गया। इसके बावजूद अब तक किसानों का आंदोलन जारी है
बुधवार, 8 दिसंबर 2021

सरकार के प्रस्ताव पर बुधवार की बैठक में होगा निर्णय : संयुक्त किसान मोर्चा
Tags
# देश
Share This
Newer Article
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट का ऐलान
Older Article
सोनिया संसदीय दल की बैठक को करेंगी संबोधित
वाराणसी : मोदी अपने 50वें दौरे पर काशीवासियों पर करेंगे तोहफों की बारिश
आर्यावर्त डेस्कApr 09, 2025वाराणसी : पीएम के दौरे की जमीन से आसमान तक थ्री लेयर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
आर्यावर्त डेस्कApr 09, 2025मुंबई : 11 अप्रैल को महेश मांजरेकर, अनुप जलोटा और हर्षदीप कौर होंगे आईटीएसएफ अवॉर्ड्स से सम्मानित
आर्यावर्त डेस्कApr 09, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें