पटना : बिहार में शराबबंदी और अफसरशाही को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली एम्स से वापस घर आने के उपरांत लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा में शराब की बोतल मिल रही है जो बताती है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार की पुलिस किस तरह नाकाम साबित हो गई है। उनका सारा मिशन फेल हो गया है। लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के कमजोर शासन के कारण यहां अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है अधिकारी किसी की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि आज श्रम संसाधन मंत्री की गाड़ी जीवेश कुमार के साथ ऐसी घटना हुई कल किसी और के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है। वहीं, इसके अलावा जातीय जनगणना को लेकर कहा कि लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार की मनाही के बाद अब राज्य सरकार द्वारा अपने खर्च पर कराने का निर्णय लें। ताकि पिछड़ी जातियों का वास्तविक आंकड़ा सामने आ सके। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार और दूसरी अन्य पार्टियों को भी इस पर अधिक जोर देना चाहिए। लालू प्रसाद ने कहा कि अब गरीबों को उसका हक दिलाने के लिए आंदोलन करने की जरुरत पड़ी तो वह भी करेंगे। इस दौरान जब लालू प्रसाद से जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से मिलने की बात कही गई तो उन्होंने इससे साफ कर दिया। लालू ने कहा इसकी जरुरत नहीं है, सभी पार्टियां पहले ही उनसे मिल चुके हैं।
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
बिहार : शराबबंदी और अफसरशाही पर लालू ने नीतीश पर बोलै हमला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें