लखनऊ 10 दिसंबर, देश में कोरोना संक्रमण का एक बार फिर संकट गहराने की आशंकाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गहन जांच अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से शुक्रवार को देर रात मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर एकांतवास (आईसोलेशन) में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुर के संक्रमित होने का पता उस समय लगा जब आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम को देखते हुये उनके प्रोटोकॉल में शामिल लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। राज्य में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये उनकी अगवानी के लिये प्रोटोकॉल के तहत ठाकुर को भी पहुंचना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल पालन के क्रम में ठाकुर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को दूरभाष पर बताया कि, कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) में ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल आईसोलेशन में हैं। प्रारंभिक जांच की पुष्टि के लिये उनकी आरटीपीसीआर जांच भी करायी गयी है, इसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। प्रारंभिक जांच में ठाकुर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच करायी गयी। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन, शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
कोरोना की गिरफ्त में आये लखनऊ के पुलिस आयुक्त
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें