कोरोना की गिरफ्त में आये लखनऊ के पुलिस आयुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

कोरोना की गिरफ्त में आये लखनऊ के पुलिस आयुक्त

lucknow-police-commissioner-covid-posetive
लखनऊ 10 दिसंबर, देश में कोरोना संक्रमण का एक बार फिर संकट गहराने की आशंकाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गहन जांच अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से शुक्रवार को देर रात मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर एकांतवास (आईसोलेशन) में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुर के संक्रमित होने का पता उस समय लगा जब आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम को देखते हुये उनके प्रोटोकॉल में शामिल लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। राज्य में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये उनकी अगवानी के लिये प्रोटोकॉल के तहत ठाकुर को भी पहुंचना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल पालन के क्रम में ठाकुर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को दूरभाष पर बताया कि, कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) में ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल आईसोलेशन में हैं। प्रारंभिक जांच की पुष्टि के लिये उनकी आरटीपीसीआर जांच भी करायी गयी है, इसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। प्रारंभिक जांच में ठाकुर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच करायी गयी। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन, शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: