पटना : शराबबंदी को लेकर एनडीए में एक नीति नहीं बन पा रही है। बीते महीने जहरीली शराब से मौत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार से कहा था कि जल्द से जल्द शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए। इसके बाद अब नीतीश कुमार के अहम सहयोगी और उनके मित्र बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी शराब बंदी कानून की समीक्षा की बात कही है। जीतनराम मांझी ने कहा कि शराब को अगर दवा के तौर पर लोग ले रहे हैं या लेना चाहते हैं तो इसमें बुरी बात नहीं है। यह हानिकारक नहीं है बल्कि फायदेमंद है। मांझी ने आगे कहा कि आज शराबबंदी कानून के नाम पर पुलिस जिन लोगों को पकड़ रही है, वे काफी गरीब और छोटे लोग हैं। शराब तस्करी को लेकर बड़े डील करने वाले शराब तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून को प्राथमिकता देने को लेकर कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को प्राथमिकता देना पुलिस के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दे हैं, जिस पर काम करने की आवश्यकता है। अगर आप शराबबंदी पर लगे रहेंगे तो अन्य मुद्दे छूट जाएंगे। मांझी ने कहा कि जो लोग यह सोच कर बैठे हैं कि हमें शराब पीनी है, वे शराब पिएंगे ही, उन्हें आप नहीं रोक सकते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आपको कानून की समीक्षा करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है। एनडीए में जारी गतिरोध को लेकर मांझी ने कहा कि हां यह बात सही है कि एनडीए में चार दल हैं और चारों के अलग-अलग विचारधारा है। इसलिए इन दलों के बीच मतभेद हैं मनभेद नहीं। मतभेद होना स्वभाविक है। कभी-कभी इन दलों के बीच में मतभेद सामने आते हैं लेकिन मनभेद कहीं भी नहीं है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को मांझी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए नीतीश कुमार से 1000 करोड़ की मांग करते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम सत्ता से बाहर भी हो सकते हैं। सत्ता में रहकर भी अगर क्षेत्र का विकास नहीं हुआ तो फिर इसका सत्ता में रहने का क्या मतलब?
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिहार : मांझी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग दुहराई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें