प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक- 11.12.2021 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़ ने न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय के द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण से यह गुजारिश की गयी कि वे राजीनामा काबिल अपराधों के संबंध में पक्षकारान् से समझाईश करें तथा अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करें। न्यायिक अधिकारीगण से अधिकाधिक मामलों में लोक अदालत के नोटिस जारी करने के संबंध में निर्देश दिये गये तथा उनकी तामिल व राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा गया। न्यायिक अधिकारीगण से पारिवारिक मामलों, 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता के मामलों, एन.आई. एक्ट कैसेज्, ऐसे आपराधिक मामलें जिसमें राजीनामा संभव है उनके जरिये राजीनामा निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही सिविल प्रकरण भी रैफर करने एवं मध्यस्थता से निस्तारण के प्रयास करने के निर्देश दिये गये। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु न्यायालय द्वारा जारी नोटिसों की प्रभावी तामिल करवाये जाने हेतु जिला कलक्टर प्रतापगढ़ एवं जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ को निर्देश दिये गये। बैठक में एमएसीटी न्यायाधीश, श्री गोविन्द अग्रवाल, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़ श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक, श्रीमति अमृता दुहान, श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला सेशन न्यायाधीश, श्री हिमांशु चावला, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री शहनाज खान, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ एवं श्री विकास जैन-न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय उपस्थित रहें।
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें