नयी दिल्ली, 06 दिसंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8,306 नए मामले सामने आये हैं और 211 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 98,416 हो गई है। कोराेना संक्रमण के 8,306 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 41 हजार 561 हो गई है। इस दौरान 8,834 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 69 हजार 608 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 211 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 73 हजार 537 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.28 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में 24 लाख 55 हजार 911 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 127 करोड़ 93 लाख 09 हजार 669 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 317 घटकर 44110 हो गये है। राज्य में 4,606 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5080211 हो गयी है। इसी अवधि में 161 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41600 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 23 बढ़कर 10,826 रह गये है, जबकि 07 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141170 हो गया है। वहीं 677 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6486782 हो गयी है।
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
देश में कोरोना के 8 हजार से अधिक नए मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें