गुरुग्राम (हरियाणा), 17 दिसंबर, हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज़ को लेकर शुक्रवार को दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं और नमाज़ अदा करने आने वाले लोगों के बीच ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को लेकर तीखी बहस हुई। संघर्ष के कई वीडियो सामने आए हैं और बताया जाता है कि ये उद्योग विहार में शूट किये गए हैं। इनमें दिख रहा है कि पुलिस स्थल पर पहुंच रही है और दोनों समूहों से बातचीत कर रही है। एक व्यक्ति नमाज़ अदा करने आने वाले लोगों से कहते सुना गया, “ इसे (भारत माता की जय) क्यों नहीं कह सकते हो? क्या पाकिस्तान में रहते हो।” प्रशासन और पुलिस ने अबतक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, शहर में मस्जिदों की कमी के चलते प्रशासन ने नमाज़ अदा करने के लिए जिन स्थानों को चिन्हित किया है, उनमें से ज्यादातर स्थानों पर नमाज़ हुई है। बहरहाल, मुसलमानों ने सेक्टर 37 के मैदान में जाने से परहेज़ किया, जहां हिंदू धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। सेक्टर 37 का मैदान उन 20 स्थलों में शामिल है, जिसे प्रशासन ने जुमे (शुक्रवार की) की नमाज के लिए चिन्हित किया है।
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
गुरूग्राम में नमाज़ को लेकर विवाद जारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें