प्रतापगढ़ : लम्बित प्रकरणों में डोर स्टेप प्रि-काउंसलिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ : लम्बित प्रकरणों में डोर स्टेप प्रि-काउंसलिंग

  • न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में डोर स्टेप प्रि-काउंसलिंग करवायी गयी एवं मौके पर उपस्थित पक्षकारान् के मध्य समझाईशवार्ता करवायी गयी

pratapgadh-court
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक- 11.12.2021 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली- अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा ग्राम गादोला, बडी लांक व कोल्वीमंदिर में डोर स्टेप प्रि-काउंसलिंग की गई।  सचिव द्वारा ग्राम गादोला व बडीलांक में पंचायत भवन में तथा ग्राम कोल्वीमंदिर में रामजानकी मंदिर के सामने उपस्थित पक्षकारों के मध्य समझाईश वार्ता कराते हुए प्रकरणों को राजीनामे के आधार पर निस्तारित करवाने हेतु सझाईश की गई। प्रि-काउंसलिंग के उपस्थित पक्षकारान् एवं आमजन से यह अनुरोध किया कि अपने राजीनामा योग्य फौजदारी व दीवानी प्रकरणों को संबंधित न्यायालय से राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करवाये और अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निपटाये जावे ताकि आपसी संबंध बेहतर बने रहे व समय व धन की बचत सुनिश्चित हो सके और अधिक जानकारी के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से हेल्प लाईन नम्बर 8306002134 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार न्यायालय में बैंको के लंबित मामलों के संबंध में अधिवक्ताओं से सूची व न्यायालयों से सूची प्राप्त कर प्री-काउसंलिंग अधिवक्ता के माध्यम से करवाई और बैंको व पक्षकारों को राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित कराने के लिए प्रेरित किया गया। माननीय राल्सा द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार दिनांक- 06.12.2021 से       10.12.2021 तक विभिन्न बैंकों के प्रकरणों में प्रि-काउंसलिंग करवायी जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं: