पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड द्वारा प्रायोजित राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में आज खेले गए मैच में पार्क माउंट व राज मिल्क की टीमों ने अपने—अपने मैचों में जीत दर्ज की। गुरुवार को जीएसी ग्राउंड पर अपना पहला मैच खेलने उतरी पार्क माउंट एफसी ने गांधी मैदान एफसी को 3—1 से पारजित कर जीत से अभियान की शुरुआत की। वहीं गांधी मैदान की यह लगातार तीसरी हार है। खेल के पहले हाफ की समाप्ति तक पार्क की टीम ने 3—0 की बढ़त बनाए रखीं थी। पार्क माउंट के लिए खेल के दूसरे एवं 9वें मिनट में शुभम टंटी एवं 30वें मिनट में सरयू कुमार ने गोल किये। गांधी मैदान के लिए एकमात्र गोल खेल के 59वें मिनट पर रंजीत कुमार ने दागा। इधर, गांधी मैदान ग्राउंड पर खेले गए मैच में दानापुर यूनाईटेड को राज मिल्क ने 3—1 से हराकर चौथी जीत दर्ज की। राज मिल्क के लिए सन्नी टुडू ने 33वें, दिलीराम सन्यासी ने 40वें एवं 41 वें मिनट पर गोल दागे। वहीं दानापुर के लिए 15वें मिनट पर गौतम ने गोल किये।
कल का मैच:
जीएसी ग्राउंड: जीएसी बनाम इलेवन स्टार मोकामा
गांधी मैदान : मौर्यन आसेनल बनाम स्टार स्पोटिंग एफसी: समय 2:00 बजे अपराह्न।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें