पटना, 21 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ की मेजबानी में और साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में पार्क माउंट और मौर्या आर्सनल ने जीत हासिल की। गांधी मैदान पर खेले गए मैच में मौर्या आर्सनल एफसी ने गांधी मैदान फुटबॉल क्लब को 3-0 से जबकि जीएसी पर खेले गए मैच में पार्क माउंट एफसी ने सिविल ऑडिट को 1-0 से हराया। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गांधी मैदान एफसी की टीम मौर्या आर्सनल के खिलाफ आज आक्रामक मुद्रा में नजर नहीं आई। पूरे मैच में मौर्या आर्सनल का दबदबा रहा। खेल के 29वें मिनट में मौर्या आर्सनल के शुभम राज ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल की बदौलत मौर्या आर्सनल पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में गांधी मैदान एफसी ने थोड़ी टक्कर दी पर मौर्या आर्सनल के खिलाड़ी रुकने वाले नहीं थे। 60वें मिनट में शुभम राज ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। इसके नौ मिनट बाद सूरज देव भूटिया (69वें मिनट) में गोल कर मौर्या आर्सनल को 3-0 की बढ़त दिला दी। गांधी मैदान एफसी के खिलाड़ियों ने गोल अंतर को कम करने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी और अंतत: मैच मौर्या आर्सनल ने 3-0 से जीत लिया। जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पार्क माउंट के शुभम ने 20वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद पार्क माउंट और सिविल ऑडिट के खिलाड़ियों ने गोल करने का पूरा प्रयास किया पर सब विफल रहे और आखिर में पार्क माउंट ने इस मैच को 1-0 से जीत लिया। मैच रेफरी हरेंद्र कुमार यादव ने पार्क माउंट के रोहित और सिविल ऑडिट के कुंदन कुमार को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में सहायक रेफरी के रूप में मनोज कुमार, कैलाश प्रसाद और अरविंद कुमार थे।
कल का मैच
जीएसी : रैनबो एफसी बनाम इलेवन स्टार, मोकामा
गांधी मैदान : जीएसी बनाम मिराकल एफसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें