पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड द्वारा प्रायोजित राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में आज खेले गए मैच में जहां जीएसी ने मोकामा पर जीत दर्ज की। वहीं मौर्यन आर्सनल व स्टार स्पोर्टिंग के बीच खेला गया मैच एक—एक के बराबरी पर समाप्त हुआ। शुक्रवार को जीएसी ग्राउंड पर मेजबान जीएसी और एलेवन स्टार क्लब मोकामा का मैच संघर्षपूर्ण रहा। खेल के पहले हाफ तक दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं। खेल के पहले हार्फ के 18वें मिनट पर मोकामा के लिए विपिन कुमार ने गोल दागा। वहीं खेल के 35वें मिनट पर सफीउद्दीन पोडियाल ने जीएसी के लिए गोल दाग कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। तो खेल के दूसरे हाफ के 55वें मिनट पर एसके राजा बाबू ने गोल कर जीएसी को 2-1 की बढ़त दिला दी। वहीं खेल के 75वें मिनट पर जीएसी के लिए सफिउद्दीन ने तीसरा और 77वें मिनट में चौथा गोल दाग कर 4-1 की बढ़त अपनी टीम को दिला दी। मैच समाप्ति तक गोल के लिए संर्घषरत मोकामा को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। रेफरी अरविंद कुमार ने खेल के 15वें मिनट पर मोकामा के अजय कुमार को पीला कार्ड दिखाया। इधर, गांधी मैदान ग्राउंड पर मौर्यन आर्सनल व स्टार स्पोर्टिंग एफसी का मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 15वें मिनट पर मौर्यन के लिए गोलू ने गोल की टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन खेल के 46वें मिनट पर उदय थापा ने गोल कर स्टार स्पोर्टिंग को मौर्यन के बराबर खड़ा कर दिया। लेकिन मैच समाप्ति तक दोनों टीमें बढ़त हासिल न कर सकी। मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। रेफरी अरुण हसंदा ने 65वें मिनट पर मौर्यन के युवराज पासवान को पीला कार्ड दिखाया।
कल का मैच:
जीएसी ग्राउंड: पटना एकेडमी बनाम मिराकल एफसी
गांधी मैदान : रेनबो एफसी बनाम इम्पिरियल सॉकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें