पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू लगातार संघर्ष कर रहा है। जदयू के दिग्गज नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार इस मुद्दे को मिडिया के समक्ष रख चुके हैं। वहीं, नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद यह मुद्दा और तेजी से उठा। इसके बाद यह मामला उच्च सदन तक भी पहुंचा। लेकिन, इसके बाद अब नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह विशेष राज्य का दर्जा को लेकर अलग ही सुर अलाप रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ी बात की है। उन्होंने कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा की जरूरत है। लेकिन उससे पहले उड़ीसा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्लानिंग कमीशन की चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले तो यह दर्जा उड़ीसा को मिलना चाहिए। आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोग 2013-14 में ही ये मांग कर चुके हैं। विशेष राज्य में मिलता क्या है? प्लानिंग कमीशन की बात तो जानते ही हैं न। नंबर एक पर था उड़ीसा तो मिलेगा सबसे पहले उसे ही न। आरसीपी ने कहा कि बिहार का उत्तरी हिस्सा नेपाल के बाढ़ के कारण परेशान है। सड़कें टूट जाती हैं। गांव बर्बाद हो जाती है। इन मुद्दों को हम कई बार संसद में उठा चुके हैं। हरेक साल 30 से 40 हजार करोड़ लगता है। विशेष समस्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
बिहार से पहले उड़ीसा को मिले विशेष राज्य का दर्जा : आरसीपी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें