मुक्केबाजी : चेन्नई के साबरी को पहला डब्ल्यूबीसी भारत खिताब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

मुक्केबाजी : चेन्नई के साबरी को पहला डब्ल्यूबीसी भारत खिताब

sabri-won-first-wbc-chaimpionship
हैदराबाद, सात दिसंबर, चेन्नई के साबरी जे ने चंडीगढ़ के आकाशदीप सिंह को आठ दौर के मुकाबले में पराजित करके विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) भारत का पहला वेल्टरवेट खिताब जीता। साबरी ने यहां गच्चिबावली स्टेडियम में सोमवार की रात को 76-76, 79-73 और 79-73 से जीत दर्ज की। डब्ल्यूबीसी एशिया रजत लाइटवेट खिताब के मुकाबले में कार्तिक सतीश कुमार ने आठ दौर में इंडोनिशया के हीरो टिटो को सर्वसम्मत फैसले से 80-72, 79-73 और 79-73 से हराया। साबरी पहला भारतीय खिताब जीत चुके हैं और उन्हें अब भारत के अन्य रैंकिंग वाले मुक्केबाजों के खिलाफ नियमित अंतराल में इसका बचाव करना होगा। इस 24 वर्षीय मुक्केबाज ने पिछले मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की थी जबकि एक मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने पिछले साल जनवरी में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। आकाशदीप पिछले तीन वर्षों में आठ जीत और एक हार के रिकार्ड के साथ इस मुकाबले में उतरे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: