- आज के इस बैठक मे संगठिन इकाई के विस्तार पर की गयी चर्चा
पटना 12 दिसम्बर, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियो की बैठक मोर्चा क राष्ट्रीये अध्यक्ष श्री उपेन्द्र चौहान की अध्यक्षता मे मोर्चा के प्रधान कार्यालय मे आयोजित की गयी। क्रार्यक्रम का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेष महतो ने किया। आज के इस बैठक मे मोर्चा के संगठनिक इकाई का विस्तार, प्रदेष मे संगठन की मजबूती एंव आम जनता की समस्याओ पर विस्तार के साथ चर्चा की गयी। बैठक मे निर्णय लिया गया कि सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेष इकाई को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार प्रखंड,पंचायत एंव जिला स्तर पर किया जायेगा एंव जन समस्या को ले संधर्ष किया जायेगा। मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने आगे बताया कि वर्तमान समय मे बढती हुई महंगाई एंव बेरोजगारी सबसे बडी जन समस्या है जिसे दुर करना सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। लगातार बढ रहे खाद्ध पद्धार्थो के मूल्य मे बेतहासा वृद्धि एंव पेट्रोलियम पद्धार्थो के मूल्य मे वृद्धि से बढ रही मंहगाई से आम जनता की कमर टुट गयी है जिसे दूर करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है। सरसो तेल की कीमत मे बेतहासा वृद्धि,अन्य खाने पीने की चिजे एव दवा के मूल्य मे हो रही वृद्धि को कम करने के लिए सरकार को कोई ठोस पहल करनी चाहिए क्योकि यह सब चीज आम जनता के दैनिक जीवन से जुडी हुई है। केन्द्र सरकार एंव बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार से मोर्चा अनुरोध करता है कि वे इस मामले पर विचार करे एव जनहित के सवाल पर जल्द कदम उठाये। आज के इस बैठक मे मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल,महासचिव बीनू सिंह,मनीष कुमार,राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह,आलोक कुमार,सिद्धनाथ सिंह,नवीन पटेल,राम बाबू,विमलानंद झा,गणेष यादव आदि नेताओ ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें