सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 दिसंबर

कंमाडों का इस तरह हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन होना बड़ी क्षति- विधायक राय

  • गांधी क्लब ने किया जगदीश मंदिर चौराहे पर शहीद जवानों को कैंडिल जलाकर नमन दी श्रद्धांजली

sehore news
सीहोर। जगदीश मंदिर चौराहा पर गांधी क्लब के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर की विशेष उपस्थिति में शुक्रवार की शाम गांधी क्लब अध्यक्ष शेलेंद्र राठौर के नेतृत्व में हवाई दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत और सभी तेरह भारतीय सेना के वीर जवानों को कैंडल जलाकर विन्रम श्रद्धांजली अर्पित की गई। शोकसभा में उपस्थित विशिष्टजनों के साथ गांधी क्लब के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से दिवांगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान देने सहित परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। श्रद्धांजली के दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा की तीनों सेनाओं के प्रमुख और कंमाडों का इस तरह हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन होना देश के लिए बड़ी क्षति है। इस दुर्घटना में हमारे जिले का भी वीर जबान जितेंद्र चंद्रवंशी  शहीद हुआ है हम ह्रदय से सभी शहीदों को नमन करते है। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा की देश सेवा में बलिदान होना सभी के भाग्य में नहीं होता है हमारे देश की सेना दुनिया में सब से शक्तिशाली सेना है हादसे का दुख है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा की देश में वीर जवान बार्डरों पर सुरक्षा करते है पड़ोसी दुश्मन देशों को भी हमारी सेना के आदम्य साहस से डर लगता है वीर जवानों का इस तरह चले जाना मन को दुखी कर देता है विन्रम पुष्पाजंली अर्पित करता हूं। श्रंद्धाजली के दौरान बालमुकंद पालीवाल, राजेश परिहार, राजू राठौर,पवन राठौर, शेलेंद्र राठौर, आशीष पचौरी, किशन सोनी, अनिल पारे,ओम राय, सक्षम पालीवाल, शुभम ठाकुर, राहुल परमार, लक्की सक्सेना, प्रदीप कौशल, नवीन कौशल, मनोज साहू, राकेश साहू, बिटटू ठाकुर, राज कौशल, शौमेश, विक्रम ठाकुर, अशोक परिहार, हर्ष महेश्वरी, प्रकाश साहू, अनूप साहू आदि कार्यकर्ता सहित गणमानीय नागरिक उपस्थित रहे।  


नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न


sehore news
नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के थीम पर आधारित देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण विषय पर ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें वेनेडिक जॉन को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000 रू, वीरेंद्र सिंह गुर्जर को द्वितीय स्थान स्वरूप 2000 रु, अम्बर शर्मा को तृतीय स्थान स्वरूप 1000 रु और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। जिला युवा अधिकारी श्रीमति निक्की राठौर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्यस्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री रधुवर दयाल गोहिया एवं श्री प्रदीप चौहान रहे। ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सहभागिता की। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के चयन में निर्णायक श्री हरिओम शर्मा दाऊ, श्री शैलेन्द्र तिवारी एवं श्रीमति पूजा खनूजा की महती भूमिका रही जिससे जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन हो सका। निर्णायकों ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की असीमित ऊर्जा और कर्मठता ही देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण का लक्ष्य सिद्ध करेगी। कार्यक्रम में मंच संचालक के रूप में स्वयंसेवक पवन पंसारी, पूजा सेन, रानी वर्मा, हीरामणि वर्मा, मेघा माहेश्वरी, कृष्णकांत दोहरे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय और सक्रिय सहयोग दिया।


उत्कृष्ट स्कूल सीहोर में मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस


sehore news
सीहोर स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर में, विश्व मानव अधिकार दिवस छात्र छात्राओं ने मनाया। जिला समन्वयक प्राचार्य  आर. के. बांगरे, ने मानव अधिकार पर, सभागार में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी, श्री बांगरे ने कहा की मानव अधिकार आयोग व्यक्ति के हितों का संरक्षण करता है। छात्र छात्राओं को, अपने माता पिता को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में,  दो मिनट का मौन रखकर, तमिलनाडु के पास कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से हमारे जांबाज सीडीएस  जनरल बिपिन रावत और सीहोर की तहसील इछावर के लाल जितेंद्र कुमार के शहीद होने पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा  शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर, कला संकाय के विभाग अध्यक्ष एचएन वर्मा, डॉक्टर देवेंद्र साहू, श्रीमती मेघा श्रीवास्तव और समस्त एक्सीलेंस स्टॉफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


फुटबाल खिलाडिय़ों का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन, 16 दिसंबर से खेली जाएगी प्रतियोगिता


sehore news
सीहोर। फुटबाल प्रतियोगिता में शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सम्मान किया। शहर के चर्च मैदान निरंतर खेलने वाले फुटबाल खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें सात बार नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के साथ एक बार अंतराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में इंडिया जूनियर टीम का हिस्सा रहे सुयश कन्नोजिया के अलावा मध्यप्रदेश फुटबाल टीम की कप्तान शहर की बेटी शिवांगी गौर, मधु राघव आदि ने खिलाडिय़ों ने भेंट की थी और आगामी 16 दिसंबर से होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित भी किया। शहर का नाम रोशन करने वाले सुयश किसी परिचय का मोहताज नहीं है, अब तक सात बार नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के साथ एक बार अंतराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में इंडिया जूनियर टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने मात्र 15 साल की उम्र में ही  पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला। अब मैदान पर वह मिड हाफ में पोजीशन संभालते है और एक बार फुटबॉल उसके पैरों में जाए तो प्रतिद्वंदी खिलाड़ी उसका खेल देखते ही रह जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता इंडोनेशिया, राष्ट्रीय आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता बैंगलूर, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता गोवा, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता शालीमार वेस्ट बंगाल, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कल्याणी वेस्ट बगल आदि में अपने खेल का प्रदर्शन किया था। कनौजिया जिला फुटबॉल संघ भोपाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और गत दिनों जयपुर राजस्थान में हुई संतोष ट्राफी में प्रदर्शन किया है। इसके अलावा सीहोर टीम की ओर से खेलने वाले सुमित कनोजिया, अर्जुन गौतम, अरुण भंडारी का भी कलेक्टर श्री ठाकुर ने सम्मान किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इनको मंच देने और तलाशने का जिम्मा मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम की कोच ललिता सैनी ने बखूबी अंजाम दिया है। जिनके कारण शहर की प्रतिभाओं को प्रदेश ही नहीं देश में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके विशेष प्रयासों से गत दिनों इंदौर में आयोजित चयन शिविर के दौरान शहर की प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी शिवांगी गौर जो मिड हाफ पोजिशन में कई बार मध्यप्रदेश टीम के लिए खेली है, इसके अलावा मधु राघव का चयन भी नेशनल फुटबाल टीम के लिए हुआ है। शिवानी गौर ने अब तक उडीसा, असम, केरल, तमिलनाडू और उत्तराखंड आदि में नेशनल में उम्दा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक बार मधु राघव ने उडीसा, गोवा, गुजरात, कर्नाटक तमिलनाडू, केरल और राजस्थान आदि में शानदार प्रदर्शन किया है। यह गौरव का विषय है कि हमारे शहर का नाम रोशन करने वाली ललिता सैनी द्वारा लगातार 15 दिनों तक इंदौर में मध्यप्रदेश की टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके बाद शिवांगी गौर की अगुवाई मध्यप्रदेश टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी। खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन पर विधायक सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अखिलेश राय, एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक सक्सेना, सुदीप व्यास, राजेन्द्र वर्मा, कमलेश अग्रवाल, मधुर विजयवर्गीय, हिमांशु राय, खेल अधिकारी अरविन्द इलियाजर,  मनोज दीक्षित मामा, अत्ता उल्ला खान, अरुणा पारे, दीपक बाथम, विपिन पवार, विजेन्द्र परमार, आनंद उपाध्याय, प्रमोद उइके, नारायण कुशवाहा, शैलेन्द्र पहलवान, शैलेन्द्र चंदेल, शैलेन्द्र चौहान, अरुण राठौर, आनंद उपाध्याय, कमल पहलवान, वीरु वर्मा, मनोज अहिरवार आदि ने बधाई दी है। 

सत्यानंद महाराज करेंगे ग्राम खेरी में गुरू रविदास कथा का संगीमय वाचन


सीहोर। क्रांतिकारी संत सत्यानंद महाराज के द्वारा रेहटी तहसील क्षेत्र के ग्राम खेरी मालीबांया में गुरु रविदास महाराज की कथा का वाचन करेंगे। रविवार 12 दिसंबर सुबह 10 बजे से अमृतवाणी संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन समिति सदस्य अनूप सिंह चौधरी ने बताया की परिनिर्वांण को प्राप्त आयुष्मति गौराबाई की स्मृति में संतश्री के सत्संग प्रवचन और गुरु रविदास महाराज की कथा का आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति के रामसिंह, माखन सिंह,सुजीत कुमार,विशेष कुमार ने महानुभावों माताओं बहनों भाइयों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। उपस्थित होकर पूज्य माता जी को श्रद्धा सुमन अपिज़्त करें एवं कायज़्क्रम पहुचकर दुखित परिवार को सांत्वना प्रदान करें


शोषण के खिलाफ सीटू आशा उषा एवं आशा, पर्यवेक्षकों सहयोगिनियों ने मनाया काला दिवस


sehore news
सीहोर । विश्व मानव अधिकार के दिन शु़क्रवार को शोषण के खिलाफ सीटू आशा उषा एवं आशा सहयोगिनियों ने काला दिवस मनाया। जिला चिकित्सालय में आशा उषाओं पर्यवेक्षकों ने एकत्रित होकर न्यूनतम वेतन के बराबर राशि नही मिलने के कारण मानव अधिकारों के उल्लंघन होने को लेकर काले कपड़े के साथ विरोध दर्ज कराया। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिला महासचिव ममता राठौर ने कहा की केंद्र सरकार आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी को मामूली सा 2000 का वेतन देती है कोविड-19 के दौरान 1000 अतिरिक्त राशि दिया जा रहा था । एवं कोविड-19 की राशि भी नहीं दी जा रही थी । भीषण महंगाई के इस दौर में 2000 में किसी भी व्यक्ति की रोजी रोटी चल ही नहीं सकती है। हम आशा उषा एवं सहयोगियों को न्यूनतम वेतन से भी बहुत कम राशि सरकार के द्वारा दी जाती है । यह मानव अधिकार का भीषण उल्लंघन है । इतनी कम राशि में राज्य सरकार ही आशा उषा एवं सहयोगियों का भीषणतम शोषण कर रहे हैं । इस सब के खिलाफ  पूरे प्रदेश सहित भारतवर्ष में आशा उषा एवं सहयोगियों के द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है । सीटू यूनियन  शिवराज सरकार से अतिरिक्त वेतन देने की मांग करती हैं एवं न्यूनतम वेतन के बराबर की राशि राज्य सरकार अपनी ओर से मिला कर दें । इस प्रकार देश की कई सरकारें आशाओं की मदद कर रही हैं एवं उन्हें जीने लायक राशि देने का काम कर रही हैं लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार लंबे आंदोलन के बावजूद भी आशा उषा आशा सहयोगिनी की जायज मांगों को मांगने के लिए तैयार नहीं है । प्रदर्शन में शकुन पाटिल सुनीता रानी कलाबाई शीला सुख बती पूनम बसु संतोषी प्रमुख रूप से शामिल रही ।  


राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने वृद्धजनों को वितरण की सामग्री


sehore news
सीहोर। शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा एकत्रित राशि से दैनिक उपयोग की वस्तुएं आदि सामग्री हाथ से बने कागज के पैकेट्स में वितरित की गई। छात्राओं ने सामग्री वितरण के पश्चात उनसे बात की उनकी बातों को सुना और साथ में स्वल्पाहार भी किया। सभी वृद्धजन छात्राओं का प्रेम देखकर बहुत खुश हुए, उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया। वृद्ध आश्रम में निवासी लकी प्रसाद अग्रवाल ने छात्राओं को ज्ञानवर्धक बातें बताई। साथ ही आज कोविड महामारी में आयुर्वेद के प्रयोग से कैसे शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखें उसके तरीके भी बताए। छात्राओं ने वृद्ध जनों को मास्क, सैनिटाइजर वितरण कर कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया। संपूर्ण कार्यक्रम में डा. मंजरी अग्निहोत्री, अमिता बैरागी, राम विकास प्रजापति, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, विजय, गुड्डू का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर स्वयंसेविका महिमा सोनी, सुहानी किंगर, टीना प्रजापति, शोभा प्रजापति, निकिता लोधी, नीलू यादव, सोनम लोधी, कोमल बामणिया, सुहानी वर्मा, रानू यादव आदि का सहयोग रहा। वृद्ध आश्रम संचालक राहुल सिंह व समस्त टीम ने महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।


13 दिसम्बर को सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में भाजपा "दिव्य काशी-भव्य काशी" कार्यक्रम का काशी विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का दिखाया जायेगा सीधा प्रसारण


sehore news
सीहोर। काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत हुए निर्माण कार्यो का 13 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण। इस भव्य एवं अद्भुत कार्यक्रम का सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के सभी 19 मंडलों में तय किये गए निश्चित स्थानों पर बड़ी एलसीडी लगा कर सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। काशी विश्वनाथ धाम में जो भव्य निर्माण और विकास के अद्भुत कार्य हुए हैं उन्हें बड़ी एलसीडी के माध्यम से  सीधा प्रसारण के माध्यम से दिखाया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के अध्यक्ष रवि मालवीय ने जिले के सभी 19 मंडलों के अध्यक्षों को कहा है कि वे अपने-अपने मंडल में किसी भी एक मठ मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल पर बड़ी एलसीडी लगाकर सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं नागरिकों को आमंत्रित कर इस "दिव्य काशी-भव्य काशी" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाएं जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे । भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के समस्त 19 मंडलों में यह कार्यक्रम 13 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। तय समय पर काशी विश्वनाथ धाम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने 13 दिसम्बर के इस "दिव्य काशी-भव्य काशी" कार्यक्रम सभी 19 मंडलो में भव्य एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो के लिये जिला महामंत्री धारासिंह पटेल को कार्यक्रम का जिला प्रभारी एवं जिले के मंत्री जितेन्द्र गौड़ व सीहोर नगर मंडल के अध्यक्ष प्रिंस राठौर को जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया है। संचेती ने बताया की 13 दिसम्बर को आयोजित "दिव्य काशी-भव्य काशी" कार्यक्रम में मंडल द्वारा आयोजित सीधे प्रसारण कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के नामों को तय कर मंडलो को भेजे गये है। मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। सभी 19 मंडलो में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।


जमीन के लिए बड़े भाई ने किया छोटे भाई, पर प्राणघातक हमला,जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट,एसपी को शिकायत, जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी, ननद नंदोई और भतीजों पर सख्त  कार्रवाहीं करने की मांग 


sehore news
सीहोर। बड़े भाई के द्वारा जमीनीविवाद के चलते छोटे भाई पर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। घटना सिददीकगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरी गांव की है। गंभीर अवस्था में आष्टा सिविल अस्पताल से अचेत घायल को सीहोर जिला अस्पताल रिफर किया गया है। घायल छोटे भाई की पत्नि ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। फरियादिया ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पति को धारदार हथियारों से मारने पीटने वाले जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी, ननद नंदोई और भतीजों पर सख्त कानूनी कार्रवाहीं करने की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को दिए शिकायती पत्र में फरियादिया रेखा पत्नि लखन मालवीय ने बताया की मंगलवार दोपहर में पति लखन खेत पर कृषि कार्य कर रहा था । इसी समय जेठ मोहन पुत्र पूरन,जेठानी रामू बाई,सास हरकू बाई पत्नि पूरन, देवर ललित, देवरानी राजू बाई, भतीजे दीपक  पुत्र मोहन, जीजा मोहन और जीजी मनू पत्नि मोहन ने अचानक लखन पर धारदार हथियारों पत्थरों डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पति लखन को बचाने पहुंची तो फरियादियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मरणासन अवस्था में लखन को ग्रामीण सिददीकगंज अस्पताल लेकर पहुंचे यह से आष्टा रिफर किया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सीहेार रिफर कर दिया। घायल के परिजन सिददीकगंज थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फिलहाल घायल ईलाज के लिए सीहेार में भर्ती है। इधर फरियादिया ने धर्मपुरी गांव में अकेले बच्चों पर भी हमला होने की अंशका जताते हुए सुरक्षा महैया कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करने गुहार लगाई है।


दुनिया में मानवीय मूल्यों की रक्षा है जरूरी विश्व मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम


sehore news
सीहोर। दुनिया भर में मानवीय मूल्यों की रक्षा करना सभी के लिए जरूरी है सभी को यथोचित सम्मान और सभी के साथ सहभागिता भी अतिआवश्यक है उक्त बात शुक्रवार को विश्व मानव अधिकार दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौराना कार्यकर्ताओं को संबांधित करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के द्वारा कहीं गई। कार्यकर्ताओं ने हवाई दुर्घटना के शिकार हुए सीडीएस और अन्य वीर जवानों को श्रद्धांजली देकर विश्व मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यकर्ताओं मध्य श्री खान ने कहा की दुनिया भर में मानवों के मूलभूत अधिकारों का हनन हो रहा है यह अत्यंत चिंता का विषय है भारत के संविधान में सभी को जीने का और अपने धर्म के मुताबिक आचरण करने का अधिकार है लेकिन चीन और पाकिस्तान जैसे देशों में धर्म के आधार पर मानवों को प्रतांडित किया जा रहा है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के कार्यकर्ता इस के खिलाफ है। कार्यक्रम में अयाजलाला, मिटठुलाल यादव, अकरम कुरैशी, अनौखीलाल सूर्यवंशी, साजिद पठान,  जितेंद्र बकोरिया, इलियास खान, भगवान सिंह, अजहर बाबा आदि मौजूद रहे।


एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में किया वीर जवानों को नमन


sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी और सीडीएस जनरल बिपिन रावत के ओएसडी रहे भारतीय सेना के जबाज जवान जितेंद्र चंद्रवंशी को विन्रम श्रद्धांजली अर्पित की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए सीडीएस जनरल श्री रावत, उनकी पत्नी सहित पीजी कॉलेज के विद्यार्थी श्री चंद्रवंशी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। शोकसभा के दोरान एबीवीपी नगर अध्यक्ष विशाल यादव ने कहा की हादसें में दुखद रूप से ग्यारह वीर जवान शहीद हो गए है। एैसे वीर जवानों को एबीवीपी के कार्यकर्ता सदेव नमन करेंगे वह देश भक्ति की प्रेरणा युवाओं में जगाते रहेंगे। श्रद्धांजलि देने वालों में आकाश शर्मा,बलवीर राजपूत,सुरेंद्र सोनी,नानू जोशी, प्रमोद भारती, राहुल,अभिलाषा जोशी, रूही कुशवाह, तनु  भारती सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।



कोई टिप्पणी नहीं: