आज मनाया जाएगा आस्था के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
सीहोर। भागवत कथा सुनने का पुण्य अवसर हर किसी को नहीं मिलता। इसका लाभ उसी को मिलता है जो भाग्यशाली है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि जो जैसी करनी करेगा, वह वैसा ही फल पाएगा, लेकिन कुछ लोग अपनी करनी को भगवान पर छोड़ देते हैं। ताकि उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो। भगवान की भक्ति में रत हो जाते है। उक्त सोमवार को शहर के शुगर फैक्ट्री चौराहे के समीपस्थ तुलसी गार्डन में जारी सात दिवसीय भागवत कथा में भागवत आचार्य डॉ. अभिषेक उपाध्याय ने कही। कथा के तीसरे दिन वराह अवतार, कपिल अवतार और धु्रव चरित्र के विषय में विस्तृत वर्णन करते हुए भक्ति के बारे में चर्चा की। धु्रव की पवित्र और सरल भक्ति के कारण ही आज उसको उच्च पद प्राप्त है। संत सत्संगों के माध्यम से समय-समय पर इस समाज को सत्य का मार्ग दिखाते हैं। कलियुग में सत्संग के द्वारा आसानी से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मानव के मन में पवित्र विचारों का संचार होना जरूरी है। भागवत कथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक की जा रही है। मंगलवार को कथा के चौथे दिन आस्था के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
सैकड़ों दीपों से रोशन किया गया प्राचीन जगदीश मंदिर. अष्टमी के पावन अवसर पर शिव को चढ़ाए बेलपत्र और हनुमान के दरबार में लगाया छप्पन भोग
सीहोर। सोमवार को अष्टमी के पावन अवसर पर शहर के छावनी सब्जी मंडी के पास प्राचीन जगदीश मंदिर में स्थित भगवान शिव को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेल पत्र चढ़ाए इसके अलावा हनुमान जी के दरबार में छप्पन भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान शिव का जल से अभिषेक किया था और सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए थे। सोमवार को ऑन लाइन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का प्रसारण भी किया गया था। श्री मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया था कि सोमवार को अष्टमी भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का दिन होता है। साल भर में चार से पांच सोमवार की अष्टमी पड़ती है आगामी अष्टमी 10 जनवरी को रहेगी। इस दिन भी जहां भी शिव मंदिर हो वहां पर बेल पत्र अर्पित कर भगवान की आराधना करना चाहिए। उनके संदेश के बाद सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि शिव का अर्थ मंगलमय एवं मंगलदाता है। इनके मस्तक पर स्थित चंद्रमा जगत के संतुलन का प्रतीक है, जहां से भक्ति रूपी गंगा सदा प्रवाहमान है। इनके तीन नेत्र सूर्य, चंद्र एवं अग्नि हैं, जो आत्मा, मनन एवं विवेक के प्रतीक हैं। गले में सर्पों का माला सबों को गले लगाने का प्रतीक है। हाथ में त्रिशूल त्रिविध ताप सतो गुण, रजो गुण एवं तमो गुण का प्रतीक है। नंदी इनका वाहन है जो धर्म का प्रतीक है। भस्म इनकी अंगराग है।
हनुमान जी को चोला चढ़ाकर किया चालीसा पाठ का आयोजन
हनुमान अष्टमी के पर्व की विशेष मान्यता हैं। हनुमान अष्टमी सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र एवं शोभन योग की साक्षी में आई थी। हनुमानजी की आराधना के लिए पंचांग की यह स्थिति श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन मंगल, शनि व राहु को अनुकूल बनाने के लिए हनुमानजी की आराधना का विशेष फल है। जिसके कारण मंदिर में सुबह से आस्था और उत्साह के साथ हिन्दु महापंचायत और युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थित में हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया।
भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणी की आराधना
जगदीश मंदिर में रुक्मिणी अष्टमी के अवसर पर सोमवार को सुबह नौ बजे भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी को विशेष भोग लगाया गया था। मंदिर के पुजारी रघुनंद व्यास ने बताया कि पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष मास के कष्ण पक्ष को अष्टमी को ही द्वापर युग में देवी रुक्मिण्ी अष्टमी जी का जन्म हुआ था। इसलिए सोमवार को इस पावन अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर परमार समाज की ओर से विष्णु परमार, हिन्दू महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के प्रताप मेवाड़ा, समाजसेवी गगन खत्री, शैलेन्द्र राठौर सेलू, राजेश भूरा यादव, हीरु बेलानी, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, दिनेश राजपूत, शंकर ठाकुर, रामू सोनी, गोपाल राठौर, सपना नमकीन, संतोष सिंह बैस आदि के सहयोग से आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह से लेकर देर रात्रि तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्म का लाभ लिया।
10 जनवरी को किया जाएगा सोमवार अष्टमी पर आयोजन
आगामी 10 जनवरी को जगदीश मंदिर में सोमवार को आने वाली अष्टमी के अवसर पर यहां पर शिव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री परमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।
कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी हुए सफल
एक बार फिर से कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष बने प्रदीप सक्सेना, जो जिम्मेदारी मिली उसका ईमानदारी से करूंगा निर्वहन-प्रदीप सक्सेना
फुटबाल के तीन खिलाड़ी शिवांग हुरमांडे रूपेश कौशल सुमित कनौजिया का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम में चयन
छोटे-छोटे खिलाड़ियों में बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर उत्साह, रोमांचक मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन ने मंडी वाइस का 2-1 से हराया
- सीएमएचओ र्और बाबूओं की अर्थी पर सफेद कफन डाला गया। बांस की अर्थी पर पोस्टर चस्पाकर फूल मालाएं भी डाली गई। अर्थी के आगे एक कार्यकर्ता आग की मटकी लेकर चल रहा था।अर्थी के पीछे एक कार्यकर्ता फूलों की बरसात अर्थी पर कर रहा था।
- कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, आगामी 3 जनवरी से सभी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं का होगा वैक्सीनेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें