बिहार : दारोगा बहाली परीक्षा 12 दिसंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बिहार : दारोगा बहाली परीक्षा 12 दिसंबर को

si-examination-bihar-on-12
पटना : BPSSC यानी बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कुल 2213 सब इंस्पेक्टर की बहाली के यह भर्ती निकाली गई थी। इस परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर को होगा। इस भर्ती परीक्षा का फार्म भरने वाले प्रतियोगी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आज सुबह 11 बजे जारी किये गये।अगर एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती है तो उसे बीपीएसएससी कार्यालय से संपर्क करके सुधारा जा सकता है। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। तभी उन्हें इंट्री मिलेगी। गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से बिहार पुलिस में 1998 पदों पर सब इंस्पेक्टर और 215 पदों पर सार्जेंट यानी कुल 2213 पदों पर चयन होगा। लिखित परीक्षा के बाद प्रतिभागियों का फिजिकल होगा फिर उसके बाद उनकी मेडिकल जांच के बाद भर्ती के लिए फाइनल चयन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: