पटना। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया में स्पाइस जेट फ़लाइट (फ़लाइट न- SG923, मुम्बई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था का बखान किया है और कहा कि आज मैंने महसूस किया। आज मेरी फ़लाइट के प्रस्थान का समय दोपहर 2:55 और इस लिहाज़ से सभी यात्रियों को फ़लाइट के अंदर 2:10 पर ही बैठा दिया गया। फिर 3:20 तक फ़लाइट यूँही अपने स्थान पर खड़ी रही और फ़िर अचानक से 3:29 पर मोबाइल पर SMS के द्वारा ये जानकारी मिलती है की ये फ़लाइट अब 4:30 पर उड़ान भरेगी। बिना किसी उद्घोषणा के आप इतने बिहारी यात्रियों को यूँ एक बंद डिब्बे मे कैसे कैद कर सकते है....? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के संग कर सकते है...? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज़ उठायी और अंत: एयरलाइनस मैनेजमेंट को फ़लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी।अब मैं 'हमार बिहार ' की धरती पर सेवा देने आ चूका हूँ। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) महाराष्ट्र कैडर में 5 साल गुजारने के बाद मंगलवार को बिहार वापस लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही शिवदीप लांडे के चहेतों ने उनका भरपूर जोश के साथ स्वागत किया. इस मौके पर लांडे के फैंस ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुये आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार आने के बाद उन्हें अपने दूसरे घर आने का एहसास हो रहा है. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर आईपीएस अधिकारी ने कहा कि बिहार में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे तत्परता के साथ निभाऊंगा. बता दें, शिवदीप लांडे 8 दिसम्बर को डीआईजी (DIG) के पद पर पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
बिहार : स्पाइस जेट फ़लाइट की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें