बिहार : JDU सांसद ही शराब बिकवाते है, BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

बिहार : JDU सांसद ही शराब बिकवाते है, BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट : तेजस्वी

tejaswi-attack-nitish-on-alcohal-ban
पटना : शराब, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, नेताओं के बयान समेत कई मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल वैशाली में जहरीली शराब से 3 मौत, अनेक की बीमार होने के खबर है। जदयू के विधायक अपने ही पार्टी के नेता व सांसद पर शराब बेचने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता का कहना है JDU के माफ़िया नेताओं को सरकार बचाती है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही शराब की तस्करी होती है। जदयू कोटे से सरकार में शामिल मंत्री का कहना है कि अफसर किसी की नहीं सुनते। भाजपा के विधायक कह रहे हैं कि BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट है। सरकार के मंत्री सदन में गलत उत्तर देते हैं। भ्रष्ट अधिकारियों को बचाते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। भ्रष्टाचार चरम पर है। छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर, युवा-बेरोजगार, संविदाकर्मी सब त्रस्त है। आम जनता त्राहिमाम कर रही है। बिहार को बर्बाद करने की ठानी हुई सरकार का येन-केन-प्राकरेण बस कुर्सी से चिपके रहना ही प्रथम और अंतिम उद्देश्य है। ज्ञातव्य हो कि, हाल के दिनों में सरकार के ऊपर सरकार में शामिल विधायक ही कई सवाल खड़े किए हैं। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का कहना है कि सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्री सबसे ज्यादा भ्रष्ट है। वहीं, जदयू के विधायक गोपाल मंडल अपने ही पार्टी के नेता और भागलपुर से सांसद अजय मंडल पर शराब बेचने का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: