पारा धमोई नलजल योजना के वर्चुअल भुमि पुजन के 12 महिने बाद भी नही हुआ कार्य आरंभ, टेन्डर मन्जुर पर ठेकेदार हुआ गायब
ये कहना हे इनका -
पाईप लाईन डालने का कार्य सिघ्र ही आरंभ होने वाला हे ठेकेदार को कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गये हे। बहुत जल्दी क्षेत्र वासीयो कि जल समस्या का हल हो जाएगा । : एन भिण्डे ई ई पीएचई झाबुआ
कार्य कि लेट लतिफि को लेकर मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 पर शिकायत कि गई हे। जिसका शिघ्र कार्य प्रारम्भ करने का आश्वाश्सन विभाग द्वारा दिया गया हे। : राकेश कटारा सामाजिक कार्यकर्ता पारा
शहर की महाराणा प्रताप बस्ती में निकाला गया पथ संचलन । शक्तिशाली संगठन के द्वारा भारत माता को विष्व गुरु एवं परम वैभव पर स्थापित किया जा सकता है -महेष यादव
कचरा वाहन से नगर का कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पर फैंकने को लेकर हुआ विवाद - नगर परिषद के वाहन के कांच फोड़े
जिम्मेदार बोलें -
ट्रेचिंग ग्राउंड के लिये आबंटित शासकीय भूमि से गाँव बहुत दूर है वही आसपास कोई रिहायशी बस्ती भी नही है फिर ट्रेचिंग ग्राउंड पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही जारी है इसलिए यह स्थान उपर्युक्त है ग्रामीणों का आक्रोश गैर वाजिब है। : अनिल भाना (एसडीएम - थांदला)
कचरा वाहन से कचरा जिला प्रशासन द्वारा आबंटित भूमि पर ही फैंका जा रहा है जो नियम अनुसार है इसलिए जिन्होंने उपद्रव मचाया है उनके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि नगर का कचरा फेंकने के लिए भी एक स्थान जरूरी होता है। : बी एस टांक ( सीएमओ - थांदला)
नगर के कर्मचारियों से विवाद करना या उनके साथ मारपीट करना शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने के साथ निम्न स्तर की हरकत है इसलिए अधिकारी को चाहिये की वह अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे इसलिए हमने वरिष्ठ के मार्गदर्शन में थांदला पुलिस थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए उपद्रवियों को दंड दिलाने की कार्यवाही की है। : गौरांकसिंह राठौर (स्वच्छता निरीक्षक - थांदला)
नशे में बिता 21 अनेक आशाओं के साथ 22 में परिवर्तन की आस, थांदला के दो युवा दुर्घटना में घायल - जीवन के लिए संघर्ष जारी
थांदला । अंग्रेजी कैलेंडर हो या संस्कृति भारतीय सभ्यता पर जब भारी पड़ जाए तो विनाश सामने दिख जाता है। 31 दिसम्बर ओर 1 जनवरी पर जिलें में अनेक घटना दुर्घटनाओं ने स्तब्ध कर दिया। सुरक्षा का जिम्मा जिसके कंधों पर हो वह भी झूमता दिखाई दिया तो सबको जगाने वाला भी सर्द रातों में मदहोशी के आंगन में अठखेलिया करता नजर आया। कुछ जिम्मेदार तो कौन उलझे पियक्कड़ नशेड़ियों से का राग अलाप कर शीत लहर में आराम करते रहे तो कुछ गर्म जोशी से नए साल का स्वागत करने को भी आतुर दिखे। वजह थी बहुत हुआ कोरोना अब तो नया वर्ष नई उम्मीद नई आशा नए सपनो को लेकर आये बस यही चाह यही दुआ। वर्ष परिवर्तन पर हर किसी को कुछ न कुछ नयापन भी चाहिये परन्तु वह होता है स्वयं में बदलाव लाने से पर यह बात वह भूल जाता है। खैर! नशे में भी बीता हो 21 पर 22 से सबको बहुत अपेक्षा है।
थांदला के दो युवा दुर्घटना का शिकार
थांदला के दो युवा विशाल वाघेला व अभिषेक पंचाल अपाचे बाइक से पेटलावद रोड़ पेट्रोल पंप के निकट खड़े ट्रक से टकरा गए। दुर्घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए डॉ दुबे ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बाहर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है व दोनों के ऑपरेशन चल रहे है। आओ हम सब मिलकर उनके शीघ्र आरोग्यता की दुआ करें व सबक ले कि हम तेज गति से चलाने की अपेक्षा वाहन को धीमी व नियंत्रण कर सके इतनी ही गति से चलाएंगे। स्वस्थ्य रहे सुरक्षीत रहे व नए साल में अपने व अपनों के लिए व अपनों के साथ जीने का प्रयास करें।
जीवन में अपने मन केे भावो को हमेशा रखे शुद्ध और पवित्र, राग-द्वेष का त्याग कर मधुरता लाए -ः अभा तेयुप सचिव वैभव कोठारी
झाबुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के आव्हान पर तेरापंथ युवक परिषद् शाखा झाबुआ ने 2 जनवरी, रविवार को स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पर अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य एक समय, एक साथ, एक सामायिक, एक संदेश अर्थातविश्व मैत्री रहा। जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष पूरे विश्वभर में नववर्ष के उपलक्ष्य में नव वर्ष के प्रथम रविवार को अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। जिसका समय भी सुबह 9 से 10 बजे निश्चित है तथा 50 मिनट की सामायिक को जाप, ध्यान, गीतिका आदि को क्रमबद्ध तरीके से विभाजित किया गया है। देशभर में संपूर्ण तेयुप परिषदों को इसी निश्चित क्रमबद्ध तरीके में इस सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करना है। इसी कड़ी मे तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ ने भी अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन पर किया।
- तेयुप झाबुआ ने अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया, एक साथ एक समय एक सामायिक कर विश्व मैत्री का दिया अनूठा संदेश
ध्यान का प्रयोग किया गया
शहर में तेयुप झाबुआ के सचिव वैभव कोठारी के नेतृत्व में इसका आयोजन हुआ। सर्वप्रथम तेयुप सचिव श्री कोठारी ने उपस्थित समाज के सभी जनों के साथ सामूहिक रूप से सामायिक के पच्चखाण किए। बाद उपस्थित तेरापंथ समाज के सदस्यों ने श्री नमस्कार महामंत्र के विभिन्न ध्यान केंद्रों पर निर्धारित रंग अनुसार अ सि आ उ सा .... के उच्चारण के साथ जाप किया । अगली कड़ी में श्री कोठारी ने ध्यान का प्रयोग कराया, जिसमें गहरी लंबी सांस लेना और छोड़ना बताया। सांस लेते समय पेट फूलना चाहिए और छोड़ते समय सिकुड़ना चाहिए। अगली कड़ी में परमेष्ठी वंदना का संगान किया गयाउसके बाद गीतिका ‘‘चौत्य पुरुष जग जाए’’ का सामूहिक रूप से संगान किया गया। तत्पश्चात श्री नमस्कार महामंत्रजी का जाप किया गया।
जीवन में अपने भावों को रखे शुद्ध
श्री कोठारी ने यह भी बताया कि जीवन में अपने भावों को शुद्ध रखना चाहिए, जिससे कर्मों की निर्जरा हो सके। जिस प्रकार गन्ने में गांठ पड़ जाती है तो उसकी मधुरता का हम सेवन नहीं कर सकते हैं। उसी प्रकार जीवन में भी यदि राग द्वेष की गांठ आ जाती है, तो जीवन की मधुरता का रस हम नहीं ले सकते है। सचिव श्री कोठारी ने सभी से राग द्वेष को छोड़ने की अपील की।
विष्व मैत्री का अनूठा संदेश दिया
अंत में सामूहिक रूप से उपस्थित समाज के सभीजनों ने सामायिक आलोचना पाठ का उच्चारण किया। इस प्रकार संपूर्ण तेरापंथ समाज ने एक समय, एक साथ, एक सामायिक, एक संदेश को चरितार्थ करते हुए विश्व मैत्री का संदेश दिया। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से अपनी धारणा अनुसार विभिन्न खाद्य पदार्थों के त्याग किए। उक्त आयोजन में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल ,कन्या मंडल आदि की भी सहभागिता रहीं।
जैन सोशल ग्रुप ‘मेन’ ने कल्लीपुरा स्थित फार्म हाऊस पर नए वर्ष के उपलक्ष में पंजाबी थीम पर किया रंगारंग कार्यक्रम, शानदार एवं आकर्षक प्रस्तुतियांे के आधार पर विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए, भोपाल से आई नृत्य टीम ने बांधा समां
इनकी रहीं मुख्य रूप से सहभागिता
उक्त आयोजन में जेएसजी के वरिष्ठजनों में प्रवीण रुनवाल, कैलाशचन्द्र श्रीमाल, पंकज जैन ‘मोगरा’, अभय रुनवाल, दिपेश बबलू सकलेचा., प्रदीप संघवी आदि भी सहभागिता करते हुए उक्त पंजाबी थीम पर आयोजित प्रोग्राम की सराहना की। हाऊजी गिफ्ट के प्रयोजक रुचि मुकेश जैन, अंजु प्रमोद भंडारी, किरण प्रदीप भंडारी, ज्योति प्रकाश रांका रहे। फूल थीम रेस के विजेता सरोज देवेंद्र सेठिया रहे। कार्यक्रम का पंजाबी थीम में संचालन हंसा कोठारी एवं सुहानी बाबेल ने किया। अंत में जेएसजी ‘मैन’ झाबुआ के सचिव अमित जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
झाबुआ शहर में तेजी से बढ़ रहीं दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं, शहर में एक महीने के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर 8-10 मोटरसाईकिले चोरी हुई,
झाबुआ। शहर में विगत एक माह में दो पहिया वाहन चोरी की 8-10 घटनाएं हो चुकी है। हॉल ही में शहर के बाबेल चौराहे से लगे बोहरा बाजार में मध्य रात एक प्लसर चोरी कर तीन युवक फरार हो गए। जो सीसीटीव्ही फुटेज में कैद होने के बाद भी पुलिस इनके गैंग को नहीं पकड़ पा रहीं है। लगातार बाईक चोरी की घटनाओं के चलते शहरवासियों में तीव्र आक्रोश है। वहीं बढ़ रहीं घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी संदेह के घेरे में आ रहीं है। शहर में बाईक चोर गिरोह लगातार सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बीते दिनों में हुई घटनाओं पर प्रकाश डाले तो शहर के मालीसेरी गली, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, सुभाष मार्ग के बाद ताजा घटनाक्रम शहर के बाबेल चौराहे से लगे बोहरा बाजार में हुआ है। जहां विगत 30 एवं 31 दिसंबर की मध्य रात्रि अज्ञात तीन युवकांे ने मो. अबुजर बोहरा की बजाज प्लसर क्रमांक एमपी-45, एमएल-5860, जो उनके घर एवं दुकान के बाहर खड़ी थी, चोर चुराकर ले गए। चोरो ने बड़े ही शातिराना अंदाज में बाईक का हैंडल लॉक तोड़ा और फिर उसे चलाकर ले गए। बाईक की कीमत करीब 1 लाख रू. थी। इससे पूर्व बोहरा बोहरा में ही आगे जाने पर चौराहे पर एक अन्य बजाज प्लसर एमपी-45, एमजे-3360, अब्दुल रशीद की भी चोरी हुई। उसमें भी आरोपियों ने गाड़ी का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना विगत 17 दिसंबर की हुई। जिसमें पुलिस थाना झाबुआ पर अब तक फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बाद फरियादी अब्दुल रशीद ने इसकी कंपलेन 181 पर भी की है। उक्त कंपलन किए 10-12 दिन होने के बाद भी कोई रिप्लाय नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व मालीसेरी गली में मनोज शाह नामक व्यक्ति का भी प्लसर वाहन चोरी हुई। चोरो को प्लसर वाहन के लॉक तोड़ने का सिस्टम पता होने से वह लगातार एक ही कंपनी के दो पहिया वाहन को निशाना बना रहे है।
- चोर चुस्त-पुलिस सुस्त, लगातार बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर शहरवासियों में तीव्र आक्रोश
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान
शहर में लगातार बाईक चोरो की घटनाओं मंे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है। हॉल ही विगत 30 एवं 31 दिसंबर की मध्य रात्रि श्री बोहरा का जो प्लसर वाहन चोरी हुआ। उससे सटा हुआ ही बाबेल चौराहा होने से यह पुलिस का रात्रि में पाईंट होने के बाद यहां रातभर गश्त होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर बाईक चोरी होना, रात्रि में तैनात पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही को उजागर करता है। वर्तमान में शहर में जगह-जगह प्रमुख स्थानों और तिराहोै-चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा जो कैमरे लगे हुए है। उनकी समय पर रिपेयरिंग एवं रखरखाव के अभाव में अधिकांशतः धूल खा रहे है, जबकि इन सीसीटीव्ही कैमरों को इसलिए लगाया गया था, ताकि इनके सहारे अपराधियों तक तत्काल पहुंचने में पुलिस को आसानी हो सके और आपराधिक घटनाओं में कमी लाई जा सके।
जिम्मेदारों का कहना
- पुलिस द्वारा लगातार ऐसे चोर गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो शहर में दो पहिया वाहन चोरी कर रहे है। : सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, थाना प्रभारी, पुलिस थाना झाबुआ।
- मैं इस संबंध में थाना प्रभारी को जांच कर सख्ती से कार्रवाई हेतु निर्देशित करता हूॅ। : आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक झाबुआ।
- झाबुआ के बीच बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं है। इससे पुलिस की निष्क्रीयता उजागर हो रहीं है। बाबेल चौराहे पर पुलिस पाईंट होने के बाद भी बाईक चोरी होना आश्चर्य का विषय है। : मो. अबुजर बोहरा, रहवासी, बोहरा बाजार झाबुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें