देवघर (झारखंड), 20 जनवरी, देवघर जिला पुलिस ने छापेमारी कर जयमंगला आश्रम से बृहस्पतिवार रात अपराध की योजना बना रहे एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 जनवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त के गिरोह के 10-15 सशस्त्र अपराधी स्थानीय शिवगंगा लेन के जयमंगला आश्रम में एकत्र होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12 सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से दो 9 एमएम बोर का देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (मैगजीन समेत), पांच 7.65 एमएम बोर के देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (मैगजीन समेत), देशी रायफल (मस्केट)- दो, रिवाल्वर- एक, देशी कट्टा- एक, 12 बोर के बंदूक के जिंदा कारतूस- 24, 9 एमएम का जिंदा कारतूस-14, 08 एमएम का जिंदा कारतूस-दो, 7.62 का जिंदा कारतूस-दो, 9 एमएम का अतिरिक्त मैगजीन- छः, 9 एमएम का खोखा-दो, 7.65 एमएम का खोखा- 15, एक स्टील के चाकू के साथ ही चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
झारखंड : देवघर से 12 सशस्त्र अपराधी गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें