विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जनवरी

136 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड 19 के 136 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है। विकासखण्डवार प्राप्त पॉजिटिव प्राप्त सेम्पलों की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 89, बासौदा में 20, सिरोंज में 13, ग्यारसपुर में 10 और लटेरी में 03 तथा नटेरन में एक सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुआ है।


कांग्रेस का झण्डा बंदन प्रातः 8ः15 बजे से


विदिशा:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2022 दिन बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी प्रतिमा नीमताल पर प्रातः 8ः15 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन जी द्वारा ध्वजारोहण एवं विधायक शशांक भार्गव जी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी के भाषण का वाचन किया जाएगा। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गोंविद भार्गव ने कार्यक्रम में समस्त वरिष्ट काँग्रेस जन सहित पदाधिकारी,ब्लॉक कांग्रेस,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई,किसान कांग्रेस,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,अजा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, असंगठित कामगार कांग्रेस,आईटी सेल सहित समस्त मोर्चा संगठन जिला पंचयात सदस्य जनपद सदस्य सरपंच एवं पूर्व पार्षद गण तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील है।


गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के लिये राज्य शासन ने तय की रूपरेखा, कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्था करने दिये निर्देश


राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य शासन ने इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।   गणतंत्र दिवस पर राज्य के समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे तथा उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे। परेड का आयोजन पिछले वर्ष की भांति किया जाएगा, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, सीआईएसएफ, आरएएफ एवं सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकड़ियाँ शामिल होगी। परेड में एनएसएस, स्काउट-गाईड एवं शौर्यादल शामिल नहीं होगें। परेड के पश्चात घुड़सवारी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद झांकियाँ निकाली जायेंगी।


जिला मुख्यालय के आयोजन

गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही होगा। कोविड-19 के मद्देनजर परेड में एनएसएस, स्काउट-गाईड एवं शौर्यादल आदि भाग नहीं लेगें। गत वर्षानुसार झांकियाँ निकाली जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।  जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। ऐसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत जहाँ प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालय में महापौर, अध्यक्ष (जहाँ निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत है) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने और कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। 


फायनल रिहर्सल का जायजा


vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड़ का फायनल रिहर्सल का सोमवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में नायब तहसीलदार श्री अभिषेक पांडे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में शामिल विशेष सशस्त्र बल, 34वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।  आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर कहा गया कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल पर एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। 


राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज


राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मंगलवार 25 जनवरी को विदिशा जिला मुख्यालय के एसएटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमीनार हॉल में प्रातः 10.15 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल द्वारा मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगीं इसके अलावा नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदाय के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली गतिविधियों को संपादन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने संबंधितों को उपरोक्त कार्यक्रम में समय से पहले उपस्थित होने हेतु पत्राचार किया है। 


विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय समारोह में सम्मिलित होंगे


25 जनवरी 2022 को 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मिलित किया जाना है। निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की छात्रा कुमारी काजल सिंह, द्वितीय स्थान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के छात्र श्री मोहित चौरसिया एवं तृतीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की छात्रा कुमारी आस्था शर्मा ने प्राप्त किया था। उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र शुक्ल ने महाविद्यालय से चयनित विद्यार्थियों के साथ एक अध्यापक को दिनांक 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम स्थान कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, पुरानी विधानसभा, भोपाल में प्रातः 10 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों के आवागमन संबंधी व्यय की प्रतिपूर्ति संबंधित महाविद्यालय की जनभागीदारी मद से एवं अध्यापक के व्यय की प्रतिपूर्ति शासकीय मद से की जावेगी। विद्यार्थी एवं अध्यापक के आवास संबंधी व्यवस्था बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के विश्राम गृह में की गई है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु उच्च शिक्षा विभाग से मनोनीत नोडल ऑफिसर श्री राहुल सिंह परिहार प्रशिक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के मोबाइल नंबर 9425185505 पर संपर्क किया जा सकता है।  


कृषि एवं औद्यौगिक प्रयोजन हेतु जल दर प्रकाशित की गई


जल संसाधन संभाग की  कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह ने एक जानकारी में बताया है कि मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग का राजपत्र दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित आदेश में कृषि एवं औद्यौगिक ईकाईयों द्वारा औद्यौगिक प्रयोजन के लिये जल दर प्रकाशित की है। जिसमें औद्यौगिक ईकाई द्वारा यदि नैसर्गिक स्त्रोत पर स्व-निर्मित संरचना अर्थात् बांध खुला कुंआ, नलकूप (भूजल स्त्रोत को नेसर्गिक स्त्रोत माना गया है) से औद्यौगिक प्रयोजन के लिये जल लेने पर जल कर आधारित किया जाना है।      


कृषि प्रयोजन हेतु जल दर

कृषि प्रयोजनों के लिये शासकीय स्त्रोतों से प्रवाह एवं कृषक द्वारा स्वयं के साधन से उद्वहन के लिये सिंचाई की दर निर्धारित की है। खरीफ फसल के तहत धान खरीद के लिये 380 रूपये प्रति हेक्टेयर कपास 335 रूपये, हरी घास वाली फसलें, मूंगफली खरीद ज्वार, मक्का खरीफ सोयाबीन, तिल, तुअर खरीफ उड़द 275  रूपये प्रति हेक्टेयर की जल दर निर्धारित की गई है। इस तरह रबी फसल के दौरान गैर फसल के लिये 350 रूपये प्रति हेक्टेयर, चना 200 रूपये, धान रबी 590, दलहनी, तिलहनी फसलों के लिये 350  रूपये, सब्जी फसलों के लिये 630 रूपये, फलदार फसलें केले, पान उद्यान, फसलें रबर के पौधे गन्ना 960 रूपये और बरसीम घास (फोडर क्रॉप) 480 रूपये प्रति हेक्टेयर की जल दर निर्धारित की गई है। औद्यौगिक प्रयोजन के लिये (वर्गीकरण) शासकीय स्त्रोतों से यथा जलाशय नहर नलकूप 1 जनवरी से प्रति वर्ष  पांच प्रतिशत प्रतिशत वृद्धि सहित आठ रूपये की दर प्रति घनमीटर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार नसर्गिक स्त्रोत से बहाव प्रणाली भू-जल यथा नदीं, झल नलकूप या अन्य प्राकृति संग्रह या उद्योग द्वारा निर्मित जलाशय से नैसर्गिक स्त्रोत पर स्व-निर्मित संरचना अर्थात बांध खुला हुआ, नलकूप आदि से तीन रूपये, नसर्गिंक जल स्त्रोत से सीधे जल लिया जाना तीन रूपये एक जनवरी से पांच प्रतिशत प्रतिशत की वृद्धि की है। शासकीय जल भंडारण योजनाओं तथा बांध, नहर, बेराज आदि से जल विद्युत परियोजनाओं की जनरेटिंग ईकाईयों को जल प्रदाय किये जाने के लिये जल की उपयोगिता के पश्चात् जल की पुर्नप्राप्ति 0.60 पैसे प्रति विद्युत इकाई (प्रति किलोवाट घंटा) दर 1 जनवरी 2022 से इसके उपरांत प्रतिवर्ष एक जनवरी से 02 पैसा प्रति विद्युत ईकाई (प्रति किलोवाट घंटा) की वृद्धि की जल दर निर्धारित की गई है। 


प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन


शासकीय आईटीआई विदिशा में दिनांक 28 जनवरी 2022 की प्रातः 9.30 बजे से सुजुकी मोटर गुजरात का प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई पास उम्मीदवार जिन्होंने फिटर, विद्युतकार, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर आदि ट्रेडों से आईटीआई पास की हो एवं आयु 23 वर्ष से अधिक ना हो ऐसे पुरुष उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ संबंधित प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य होगा एवं शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: