भुवनेश्वर, सात जनवरी, ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,703 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में, एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.92 प्रतिशत है, जो एक दिन पहले 2.62 प्रतिशत थी। संक्रमित पाए गए 2,703 लोगों में 409 बच्चे भी शामिल हैं। एक जनवरी को सामने आए 298 दैनिक मामलों की तुलना में ये मामले नौ गुना अधिक हैं, जबकि मंगलवार को सामने आए 1,216 से दोगुने से अधिक है। बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिले में 78 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 8,468 हो गए। बुलेटिन में बताया गया कि 2,703 नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 926, सुंदरगढ़ में 454, कटक में 191, संबलपुर में 179 और झारसुगुड़ा में 106 मामले सामने आए। राज्य में अभी 8,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। ओडिशा में अभी तक संक्रमण के करीब 10.62 लाख मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10.46 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक करीब 2.96 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक, जबकि 2.17 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
ओडिशा में कोविड-19 के 2,703 नए मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें