तिरुवनंतपुरम, तीन जनवरी, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 29 और मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 181 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि नए स्वरूप से पीड़ित 42 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और आज उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्री ने एक बयान में बताया, “ जो आज संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 25 कम जोखिम वाले देशों से आए हैं और दो उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों से। अलाप्पुझा जिले में दो लोगों को अपने संपर्कों से संक्रमण हुआ है।” स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “ फिलहाल ओमीक्रोन से संक्रमित 139 लोगों का राज्य में इलाज चल रहा है।” विभाग ने कहा कि सोमवार को मिले मामलों में से, 20 संयुक्त अरब अमीरात से, दो-दो कनाडा व ब्रिटेन से तथा एक-एक कतर व पूर्वी अफ्रीका से राज्य पहुंचा है।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
केरल में ओमीक्रोन के 29 नए मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें