चेन्नई आठ जनवरी, तमिलनाडु में कोविड-19 के 10,978 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,87,391 हो गई है, वहीं संक्रमण से दस और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,843 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि पिछले 24घंटे में 1,525 लोग संक्रमण मुक्त हुए,राज्य में अबतक 27,10,288 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं उपचाराधीन मरीज बढ़कर 40,260 हो गए हैं। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पिछली बार 18 अप्रैल 2021 को संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए थे। ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में बुलेटिन में कहा गया है कि सप्ताह की शुरुआत में भेजे गए 150 नमूनों में से 74 की जांच रिपोर्ट मिल गई है और शेष की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्राप्त परिणामों में से 64 में ओमीक्रोन और 10 में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है। इस बीच चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 10 जनवरी को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और पात्र वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर खुराक देने के लिए औपचारिक रूप से कार्यक्रम शुरू करेंगे।
शनिवार, 8 जनवरी 2022
तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 40,260 हुए
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें