मधुबनी : राजनगर का एसएसबी कैंप कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुका है। मधुबनी जिले के राजनगर सीएचसी पर कुल 78 एसएसबी जवानों का एंटीजन जांच किया गया, जिनमें से 44 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब तक तीन दिनों में एसएसबी कैंप के कुल 67 जवान कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। बता दें कि मंगलवर को दो एवं बुधवार को 21 एसएसबी जवान कोरोना पाजिटिव मिले। सभी को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, 44 एसएसबी जवानों समेत कोरोना पाजिटिव के कुल 52 मामले जिले में गुरुवार को सामने आए हैं। बीते तीन दिनों में जिले में कुल 84 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। राजनगर सीएचसी पर गुरुवार को कुल 113 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इनमें से 44 एसएसबी जवानों को छोड़ कोई पाजिटिव मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य केंद्र के एमओईसी डॉ. निरंजन जायसवाल एवं बीएचएम महेश कुमार के अनुसार राजनगर में वर्तमान में कुल 68 केस हैं जिनमें 67 एसएसबी जवान एवं एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
शनिवार, 8 जनवरी 2022
मधुबनी : एसएसबी के राजनगर कैम्प में हुआ कोरोना विस्फोट
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें