छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,476 नए मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,476 नए मामले

5476-new-covid-in-chhatisgadh
रायपुर, 12 जनवरी, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,476 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,060 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 96 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 5476 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 1785, दुर्ग से 800, राजनांदगांव से 214, बालोद से 31, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 27, धमतरी से 46, बलौदाबाजार से 71, महासमुंद से 16, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 418, रायगढ़ से 348, कोरबा से 403, जांजगीर-चांपा से 321, मुंगेली से 31, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 33, सरगुजा से 221, कोरिया से 65, सूरजपुर से 70, बलरामपुर से 49, जशपुर से 279, बस्तर से 49, कोंडागांव से 17, दंतेवाड़ा से 51, सुकमा से 20, कांकेर से 27, नारायणपुर से 20 और बीजापुर से 23 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,38,060 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,97,008 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 27,425 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,627 लोगों की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: