आइजोल, नौ जनवरी, मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 903 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,527 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 852 मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 558 पर स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि नए मामले में 117 संक्रमित बच्चे हैं। अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 283 नए मामले आए जबकि सेरचिप में 182 और खाव्जोल में 150 मामले आए। मिजोरम में इस समय 4,367 उपचाराधीन मरीज है। वहीं, 1,40,602 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि रविवार को संक्रमण दर 15.86 प्रतिशत दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 15 प्रतिशत थी। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ.लालजाव्मी ने बताया कि 15 से 17 साल के 13,775 किशोरों सहित कुल 7.46 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। राज्य में 7.46 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है जिनमें 5.94 लाख को दोनों खुराक दी जा चुकी।
रविवार, 9 जनवरी 2022
मिजोरम में कोविड-19 के 903 नए मामले आए
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें