अहमदाबाद, दो जनवरी, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 968 नए मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,33,769 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। वलसाड जिले में एक मरीज की मौत के साथ, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,120 हो गयी। दिन भर में कुल 141 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। गुजरात में अब तक 8,18,896 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 4,753 तक पहुंच गयी। शनिवार को राज्य में 1,069 नए मामले सामने आए थे जो पिछले सात महीनों में सबसे अधिक है। रविवार को अहमदाबाद जिले में 404 मामले सामने आए गए जबकि सूरत में 223, वडोदरा में 69 और राजकोट में 60 मामले आए। गुजरात में रविवार को ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 136 मामले सामने आए हैं। ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 20 मरीजों ठीक हो गए जिससे गुजरात में ठीक होने वालों की ऐसे मरीजों की कुल संख्या 85 हो गयी। गुजरात में अब तक कोविड रोधी टीकों की 8.96 करोड़ खुराक दी गयी है और रविवार को 1.01 लाख लोगों को टीके लगाए गए। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड के पांच नए मामले दर्ज किए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 10,672 हो गयी। अब तक कुल 10,659 मरीज ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हो गयी।
रविवार, 2 जनवरी 2022
गुजरात में कोरोना के 968 नए मामले सामने आए
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें