BPNPSS ने वेतन निर्धारण हेतु चलाया जागरुकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

BPNPSS ने वेतन निर्धारण हेतु चलाया जागरुकता अभियान

  • वेतन निर्धारण का कार्य पुरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त हो - पंकज कुमार सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

15% वेतन निर्धारण को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड इकाई त्रिवेणीगंज पूर्वी ने बैठक कर वेतन निर्धारण कर पुरी योजना तैयार कर शिक्षकों को किया जागरुक । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य  पुरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से करवाने के लिए संघ कृतसंकल्पित है।संघ इन विषयों को लेकर शिक्षकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा 15% वेतन निर्धारण की पुरी प्रक्रिया से शिक्षकों को अवगत कराया। बी इ ओ कार्यालय के तरफ से बी आर पी रंजीत कुमार ने भी फिक्शेसन संबंधित विभागीय आदेशों से शिक्षकों को पुरी तरह अवगत कराया। बैठक में शिक्षकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कुछ स्थानीय समस्याओं को भी रखा गया।बै ठक को जिला उपाध्यक्ष जयकिशोर रजक, प्रखण्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार यादव, प्रखण्ड सचिव मिथलेश कुमार, जिला प्रतिनिधि राजेन्द्र पासवान,  प्रखण्ड संयोजक नौशाद आलम,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष सुशील कुमार रजक, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मेहता, रंजीत ऊंराव आदि ने भी संबोधित किया।मौ के पर त्रिवेणीगंज पश्चिम के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष शिवशंकर सरदार,सुभाष यादव,रंजीत कुमार  ,मोहम्मद मोहीउदीन, देवेन्द्र मंडल , कैलाश कुमार  , सुमन कुमार झा, मनोहर कुमार  रामशरण मंडल  अजय कुमार गोस्वामी, धीरेन्द्र कुमार  , पपन कुमार  ,  बीरेंद्र कुमार यादव, राम कुमार, मदन मोहन सिंह, मित्रा कुमारी, लीना कुमारी कंचन कुमारी, खालिद हुसैन, दिलीप कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, सुशील कुमार फुलेन्द्र ठाकुर , भूपेंद्र कुमार, प्रभात रंजन भारती, नीरज कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, महेंद्र कुमार  , सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार झा, संजय कुमार, शोभा कुमारी, मो० अतिकुर रहमान  मो० नकवी अहमद, दिलीप कुमार चौधरी, वकार अहमद, सुभाष कुमार निराला  भोला पंडित आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: