वोट के लिये धर्म का सहारा लेती है भाजपा : बघेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

वोट के लिये धर्म का सहारा लेती है भाजपा : बघेल

baghel-in-mathura
मथुरा 18 जनवरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में धर्म का सहारा लेकर लोगों की भावनाओं भड़का कर वोट हासिल करने की जुगत में रहती है वहीं कांग्रेस आस्था और धर्म को परे रख कर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की पक्षधर है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है। उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता औरमथुरा विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर की उपस्थिति में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़े स्थलो का विकास इसलिए किया जा रहा है कि उनका सीधा संबंध आस्था से है। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है तथा भगवान श्रीराम सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ में रह इसलिए उनसे संबंधित पावन स्थलों का विकास किया जा रहा है। कौशल्या माता का मन्दिर विश्व में और कहीं नही है इसलिए इस मन्दिर का सौदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही सबरी माता के मदिर का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 2200 किमी लम्बे राम वन गमन पथ के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा आगे का काम चल रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: