पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, राज्य सरकार ने राज्य के तमाम, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सहित निजी कोचिंग संस्थाओं को भी बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं,इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगभग यह साफ कर दिया है कि परीक्षा की निर्धारित तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन एटमिट कार्ड को स्कूल हेड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं छात्र अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से हासिल कर सकते हैं। इन एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करने के लिए स्कूल हेड को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे स्कूल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। मालूम हो कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं की परीक्षा जनवरी और फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि ये परीक्षाएं सभी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 22 जनवरी और सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि, इससे पहले विद्यार्थियों के बीच इस बात की चर्चा थी कि बढ़ते कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए शायद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं की परीक्षा तिथि में भी बदलाब की जाएगी। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है।
शनिवार, 8 जनवरी 2022
बिहार : तय समय पर होंगें मैट्रिक की परीक्षा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें