पटना : नए साल 2022 में जनवरी का पहला सप्ताह गुजर गाया है। वहीं,इस बीच गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में होने वाले परेड में बिहार की झांकी की मंजूरी के बारे में अभी तक कोई केंद्र से कोई जानकारी नहीं आई। बिहार सरकार ने मान लिया है कि इस बार भी गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में बिहार की झांकी नजर नहीं आयेगी। बता दें कि, गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड के लिए झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय करता है। पिछले साल 16 सितम्बर को रक्षा मंत्रालय ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर झांकी का प्रस्ताव मांगा था।इस प्रस्ताव भेजने की आखिरी तारीख 27 सितम्बर थी। राज्य सरकार ने इससे पहले ही अपना प्रस्ताव भेज भी दिया था। वहीं, इस मामले को लेकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में यहां से भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी या उसके खारिज होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आज कल में इजाजत मिल भी जाए तो झांकी की तैयारी संभव नहीं है। गौरतलब है कि, पिछले बार 2016 में गणतंत्र दिवस पर बिहार की झांकी देखने को मिली थी। उसके बाद यह लगातार छठा साल होगा, जब बिहार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं होगी। वहीं, पिछले कई वर्षों से अवसर न मिलने की वजह से उम्मीद थी कि जनवरी 2022 में बिहार की झांकी को मंजूरी मिलेगी। लेकिन फिलहाल इसको लेकर इस बार भी उम्मीद की किरण कम होती ही नजर आ रही है। जानकारी हो कि, इस बार राज्य तरफ सरकार की तरफ से जो विषय निर्धारित किया गया था उसका शीर्षक था गांधी के पद चिन्हों पर अग्रसर बिहार। बता दें कि, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाया जा रहा सुधार अभियान भी इसी का हिस्सा है। इसमें वे नशा, बाल विवाह और दहेज की समाप्ति की अपील आम लोगों से करते हैं।
रविवार, 9 जनवरी 2022
बिहार : इस बार भी नहीं दिखेगी गणतंत्र दिवस पर बिहार की झांकी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें