मधुबनी : जिला परिषद् अध्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

मधुबनी : जिला परिषद् अध्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

jila-parishad-election-madhubani
मधुबनी, 03 जनवरी : आज दिनांक-03.01. 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के दिशा-निर्देश के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के मतगणना की समाप्ति के पश्चात नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाने एवं अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन डीआरडीए सभा कक्ष, मधुबनी में अध्यक्ष -सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में तथा प्रेक्षक महोदय के निर्देशन में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराया गया l इस दौरान अध्यक्ष -सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, प्रेक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा), मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी,  जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी,  जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी, अनुमंडलीय अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर मधुबनी एवं सभी माननीय जिला परिषद सदस्य गण उपस्थित थे l निर्वाचन के दौरान सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें श्रीमती बिंदु गुलाब यादव एवं साईदा बानो के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया l निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात मतगणना के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली सदस्य श्रीमती बिंदु गुलाब यादव (39 मत) एवं सईदा बानो (16 मत) प्राप्त हुआ l इस प्रकार श्रीमती बिंदु गुलाब यादव को सम्यक रूप से जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया l निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l इसी प्रकार जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें संजय कुमार, पिंटू मिश्रा एवं दीपक सिंह के द्वारा नाम निर्देशन का पत्र दाखिल किया गया l निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात मतगणना के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सदस्य श्री संजय कुमार (31 मत), पिंटू मिश्रा (19 मत) एवं दीपक सिंह (04 मत) प्राप्त हुआ l इस प्रकार श्री संजय कुमार को सम्यक रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l

कोई टिप्पणी नहीं: