मधुबनी, आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षकों के तृतीय चरण के काउंसलिंग को निर्धारित समय अवधि में कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, बिहार एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी,बिहार के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई l बैठक के दौरान सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को अवगत कराया गया कि सरकार, विभाग एवं जनसाधारण की यह मंशा है कि नियोजन की प्रक्रिया जो 2019 में प्रारंभ हुई हैं का 17.01.2022 से 28.01.2022 निर्धारित तिथि के अंदर काउंसलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करवा लें l साथ ही काउंसीलिंग करवाने को लेकर कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए सर्वप्रथम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सख़्ती से करवाएं l बैठक के दौरान निदेश दिए गए कि नियोजन इकाइयों के द्वारा पूर्व में प्रकाशित मेघा सूची में वर्तमान नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि यदि किसी प्रकार की कोई भी विसंगति पाते हैं, तो उसका निराकरण कर उसे प्रकाशित किया जाए अथवा त्रुटि पाए जाने पर उन्हें उत्तरदाई निर्धारित किया जाए l तृतीय चरण की काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का उपस्थिति समय देते हुए अंकित कराई जाए ताकि किसी प्रकार की दावा आपत्ति होने पर उसका समाधान सफलतापूर्वक किया जा सके। साथ ही काउंसिलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर उसे टाइम स्टेम्पेड पर प्रदर्शित करवाई जाए l
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
मधुबनी : प्रारंभिक शिक्षकों के काउंसलिंग को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें