गया। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से संबंधित विभिन्न कार्यों यथा कोरोना जाँच, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के मेडिकल कीट की उपलब्धता, जिले के अस्पतालों में भविष्य में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए दवाओं को भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एस०एम० द्वारा बताया गया होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उन्हें नियंत्रण कक्ष के माध्यम से टेली मेडिसिन की सुविधा दी जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन सुबह एवं शाम में प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से उनके इलाज, दवा तथा संक्रमण के लक्षण के बारे में पूछताछ अवश्य करें।जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में कार्ररत कर्मी को निर्देश दिया कि लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनसे पूछताछ किया जाए, साथ ही उन्हें बताया जाए कि प्रशासन आपके लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल किट की उपलब्धता के बारे में अवश्य पूछें। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष रूप से 60 प्लस आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है और अगर चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो 24×7 दूरभाष संख्या 0631-2950140 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी०पी०एम० स्वास्थ्य, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
सोमवार, 10 जनवरी 2022
गया : आइसोलेशन में रहने वालों को दवा भेजने की व्यवस्था हो
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें