हर गांव से स्टार निकालेगा डिजिटल टीवी "लौट" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

हर गांव से स्टार निकालेगा डिजिटल टीवी "लौट"

digital-tv-in-villege
मुंबई : इस कोरोना काल मे सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से लोग ओटीटी पर फिल्में, शोज़ खूब देख रहे हैं। ओटीटी की इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब बहुत जल्द आ रहा है एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म जो अपने आप मे अनोखा है और इसका कंटेंट भी काफी अनूठा होगा जो परिवारिक और मोटिवेशनल होगा। इस नए ओटीटी का नाम है Lott(लौट) जो एक डिजिटल टीवी है और पक्का लोकल है। इसकी टैगलाइन है "हर गांव से निकलेगा स्टार"। जी हां इस ओटीटी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर खलील खान ने बताया कि Lott (लौट) इसी महीने भव्य रूप से लांच किया जाएगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पे फैमिली के लिए एजुकेशनल, मोटिवेशनल स्पीच वाले कंटेंट मिलेंगे। इसमे एक लाइव टैलेंट हंट होगा जिसकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए होगी। इस चैनल पे शार्ट मूवीज़ भी होंगी पर वे सामाजिक और पारिवारिक फिल्मे होंगी जिनमे एक सोशल मैसेज भी होगा। इसमे ऐसा कोइ कन्टेन्ट नहीं होगा जिसमें गाली या डबल मीनिंग डायलॉग का इस्तेमाल हो या अश्लीलता परोसी जाए। इसमे सभी साफ सुथरे मोटिवेशनल शोज़ होंगे।  कंपनी कि डाइरेक्टर चेतराली सचिन धोले ने आगे बताया कि एलओटीटी का मतलब है लोकल ओटीटी, हमारी टैगलाइन यही है डिजिटल टीवी पक्का लोकल। इसमे लोकल कलाकारों और नई प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा। इस चैनल पर बच्चों के सीखने के शोज़ भी होंगे, स्टूडेंट्स को गाइड करने वाले शोज़ और आध्यात्मिक शोज़ भी होंगे। यह अपनी तरह का एक अनोखा चैनल होगा जहां सभी तरह के कंटेंट मौजूद होंगे लेकिन वल्गैरिटी वाले शोज़ कतई नहीं होंगे। चैनल के फाउंडर ने आगे बताया कि यहां गांव में छुपी हुई प्रतिभा को भी एक प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, जिनके पास टैलेंट होगा वह यहां चैनल पर अपना टैलेंट दिखाएंगे और हम उन्हें उनके घर से लाकर उन्हें म्यूज़िक वीडियो, शार्ट फिल्म्स में अदाकारी, गायकी और डांस का मौका देंगे। हर महीने एक लड़के और एक लड़की को फ़िल्म, अल्बम में काम करने का चांस मिलेगा। इस चैनल की सब्स्क्रिप्शन फीस बहुत ही कम सिर्फ 100 रुपए एक साल की होगी। इस ओटीटी प्लेटफार्म को तय्यार करने में डेढ़ साल से अधिक समय लगा है जो इंडिया सहित दुनिया के सैकड़ों देशों में लांच होगा। इस चैनल से खलील खान के साथ चैत्राली सचिन धोले कंपनी कि सह पार्टनर है।

कोई टिप्पणी नहीं: